फतेहाबाद

बाइक पर जा रहे पुरुष और महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बाइक पर सवार एक पुरुष और महिला को पुलिस ने रतिया इलाके से गिरफ्तार किया। रतिया क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए पुरुष और महिला पर नशा तस्करी करने का आरोप है। मौके पर दोनों के पास से हेरोइन बरामद हुई। फिलहाल दोनों को पुलिस ने कोर्ट से रिमांड पर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए केस इंचार्ज देवीलाल ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ से आ रहे थे। शक के आधार पर जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो मौके से 7.10 ग्राम हेरोइन मिली। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि महिला पर इससे पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है। पकड़े गए दोनों आरोपी नशा तस्करी का काम करते हैं और रतिया के आसपास के इलाकों में नशे की सप्लाई करते हैं। पुलिस के द्वारा दोनों को रिमांड पर लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

Related posts

जॉब मेले से मिलेगा युवाओं को रोजगार : नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

होम क्वारेंटाइन किए गए लोग व उनके परिजन बाहर न निकलें : डीसी

भिक्षा मांगने वाले बाबा द्वारा महिला का अपहरण

Jeewan Aadhar Editor Desk