देश

आईपीएस मुरलीधर बने कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी क्राइम

कोलकाता,
कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के डीसी रहने के दौरान अमेरिका के संसद में भी सराहना बटोरने वाले आईपीएस मुरलीधर शर्मा को कोलकाता पुलिस का संयुक्त आयुक्त (अपराध) नियुक्त किया गया है। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) के पद पर तैनात आईपीएस मुरलीधर को संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) के पद पर तबादला किया गया है जबकि इस पद पर तैनात रहे आईपीएस प्रवीण कुमार त्रिपाठी को कोलकाता आर्म्ड पुलिस का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है। वही आर्म्ड पुलिस में संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात रहे आईपीएस अखिलेश कुमार चतुर्वेदी को कोलकाता ट्रेफिक पुलिस में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तबादला किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 2018 में अमेरिकी संसद में एक रिपोर्ट पेश की गई थी जिसमें दक्षिण एशिया और एशियाई प्रायद्वीप में आतंकवाद तथा अन्य उग्रवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए काम करने वाली एजेंसियों के बारे में जिक्र किया गया था। उसमें कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की जमकर सराहना हुई थी। पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ बांग्लादेश और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवाद और नक्सलवाद पर लगाम लगाने को लेकर एसटीएफ के कार्यों की सराहना की गई थी। तब मुरलीधर ही एसटीएफ के उपायुक्त थे। उस दौर में बोधगया ब्लास्ट तथा अन्य उग्रवाद के मामले में कोलकाता में कम से कम 12 आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई थी जो बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े हुए थे। कई नक्सली संगठनों के भी स्वघोषित कमांडरों को दबोचने में एसटीएफ को सफलता मिली थी। यहां तक कि एसटीएफ की सूचना पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी कुछ आतंकियों को दबोचा था जिसमें पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो बांग्लादेशी आतंकियों की गिरफ्तारी सबसे अहम थी। अब जब मुरलीधर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) के तौर पर नियुक्त किए गए हैं तो माना जा रहा है कि राजधानी में लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ में भी कमी आएगी।

Related posts

रोहतक में पहले भी हुई थी दरिंदगी

रेपिस्टों को फांसी देने के लिए मैं जल्लाद बनने को भी तैयार: आनंद महिंद्रा

गुजरात चुनाव को लेकर शाह का मंथन, जीत—हार—बराबरी पर क्या होगा भाजपा का स्टैंड

Jeewan Aadhar Editor Desk