हिसार

हिसार की दो नन्हीं परियां विज्ञापन फिल्म व मॉडलिंग में बिखेरेगी अपना जादू

हिसार,
शहर की दो नन्ही परियां अब मॉडलिंग व विज्ञापन में अपनी छठा बिखेरती नजर आयेगी। पटेल नगर निवासी संदीप महता व निशा महता की बेटियों का स्टार टैलेंट मीडिया के जरिए ऐड शूट के लिए सिलेक्शन हुआ है। खुशी महता थर्ड क्लास की स्टूडेंट है जबकि उसकी छोटी बहन अराध्य महता यूकेजी की स्टूडेंट है। दोनों बहनों में टेलेंट इस कदर है कि सैंकड़ों प्रतिभागियों को पछाड़कर उन्होंने ऐड फिल्म हांसिल की है।

जीटीवी व जी5एप पर प्रसारित होने वाले विज्ञापन में खुशी और अराध्य फेमस एक्टर मनोज बक्शी के साथ परफॉर्म करेगी। इससे पहले 2017 में खुशी मेहता स्टार किड ऑफ द ईयर रह चुकी है। खुशी और आराध्या मेहता ने स्नैपडील पर भी बतौर मॉडल काम किया है। दोनों बहनों को कला विरासत में मिली है। उनकी माता निशा महता मिसेज फेस आफ हरियाणा, मिसेज नॉर्थ इंडिया व मिसेज एनसीआर विजेता रही है। निशा महता ने बताया कि दोनों बहनों में कैमरे के सामने फोकस करने की अद्भूत क्षमता है। इसके चलते ही दोनों का सिलेक्शन स्टार टैलेंट मीडिया के ऑडिशन में बड़ी आसानी से हो गया।

Related posts

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों व प्रबंधों के लिए बैठक 3 को

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना महामारी में शहादत देने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को उचित मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए : महासंघ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने डॉक्टर हिया बोरो को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk