देश

130 किलो हेरोइन बरामद, एक विदेशी युवक गिरफ्तार

नई दिल्‍ली,
दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने ड्रग्‍स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान, दिल्‍ली पुलिस ने नवी मुंबई के इलाके से 130 किलो हेरोइन नामक ड्रग्‍स बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए तस्‍करों ने इस ड्रग्‍स को तुलसी के बीज की बोरियों के अंदर छिपाकर रखा था।

दिल्‍ली पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, ड्रग्‍स को 130 जूट के बड़े थैलों (बोरियों) में बड़ी चालाकी से छिपाकर लाया गया था। इस खेप के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे एक अफगानिस्तान के कंधार का रहने वाला है, जबकि दूसरा दिल्ली का है। इस खेप को अफगानिस्तान से पहले ईरान और फिर वहां से समुद्र मार्ग के रास्ते से नवी मुंबई तक लाया गया था।

Related posts

नईम खान ने कबूला पत्थरबाजी के लिए पाकिस्तान से मिलता है पैसा

ज्वाइंट सीपी मुरलीधर की मुस्तैदी ने बचाई आत्महत्या कर रहे व्यक्ति की जान

मोदी ने किया ऐलान, नेता जी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर पुरस्कार