देश

130 किलो हेरोइन बरामद, एक विदेशी युवक गिरफ्तार

नई दिल्‍ली,
दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने ड्रग्‍स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान, दिल्‍ली पुलिस ने नवी मुंबई के इलाके से 130 किलो हेरोइन नामक ड्रग्‍स बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए तस्‍करों ने इस ड्रग्‍स को तुलसी के बीज की बोरियों के अंदर छिपाकर रखा था।

दिल्‍ली पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, ड्रग्‍स को 130 जूट के बड़े थैलों (बोरियों) में बड़ी चालाकी से छिपाकर लाया गया था। इस खेप के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे एक अफगानिस्तान के कंधार का रहने वाला है, जबकि दूसरा दिल्ली का है। इस खेप को अफगानिस्तान से पहले ईरान और फिर वहां से समुद्र मार्ग के रास्ते से नवी मुंबई तक लाया गया था।

Related posts

ममता बनर्जी के करीब राजीव कुमार को लगा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से रोक हटाई

हिसार अंतर्राष्ट्रिय हवाई अड्डा निर्माण पर खतरे के बादल!

मनाली—लेह हाइवे हुआ बंद, बरसात के चलते हुआ था लैंडस्लाइड