राशिफल

27 जुलाई 2019 : जानें शनिवार का राशिफल

मेष
आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। आपकी समझदारी आज किसी दूसरे व्यक्ति के काम आ सकती है। आपके सारे कार्य आसानी से पूरे हो जायेंगे। नौकरीपेशा लोगों को जॉब का कोई बेहतर ऑप्शन मिल सकता है। आप चीज़ों को देख-समझकर ही कोई फैसला लेंगे। अगर आप साझेदारी का कोई काम कर रहे हैं, तो आपको काम में अच्छे परिणाम मिल सकते है। आपको बिजनेस में फायदा हो सकता है। आज के दिन मन्दिर में फूल अर्पित करें, आपके साथ सब अच्छा रहेगा।

वृष
आज आप अपने दोस्तों के जीवन में कोई महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं। आपके दोस्त आपसे किसी जरूरी काम के लिये मदद मांग सकते हैं। आप भी उनकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। आपके पॉजिटिव व्यवहार को देखकर जीवनसाथी आपसे खुश रहेगा। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। आपको किसी सरकारी काम के लिये पार्ट टाइम जॉब मिल सकती है। छात्र अपनी पढ़ाई का टाइम टेबल बनायेंगे। आपका पढ़ाई में पूरा ध्यान लगा रहेगा। जो लोग वेडिंग इवेंट करवाते हैं, उनके लिये आज का दिन बढ़िया रहेगा। आपको सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए, आपका व्यवहार पॉजिटिव बना रहेगा।

मिथुन
आज आपको अपने जीवनसाथी से कोई सरप्राइज मिल सकता है। वो आपकी बातों को पूरी तरजीह देंगे। आपके चेहरे पर खुशी बनी रहेगी। आज आप अपने हर काम को शांतिपूर्वक करेंगे। जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। अगर आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे हैं, तो आपका दिन अच्छा रहेगा। आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिल सकता है। आप धीरे-धीरे करके अपने सारे काम निपटाते जायेंगे। आपको कुछ नयी जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं। आज के दिन छोटे बच्चों को कुछ मीठा खाने के लिये दें, आपकी खुशी बनी रहेगी।

कर्क
आज आपको धैर्य से अपना काम करने की जरूरत है। किसी तरह की कागजी कार्रवाही में आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना आपके लिये फायदेमंद हो सकता है। आज आप बहुत ही बिजी रहने वाले हैं। आप खुद को थोड़ा तनाव में महसूस कर सकते हैं। आपको सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। आपको किसी से भी जोर से बात नहीं करनी चाहिए। आपको उधार के लेन-देन से भी बचना चाहिए। साथ ही किसी कार्य में अधिक खर्च करने से बचना चाहिए। आपको मन्दिर में गुड़ का दान करना चाहिए, आपके सारे काम धैर्यपूर्वक पूरे होंगे।

सिंह
आज आपके दिन की शुरुआत थोड़े उतार-चढ़ाव से हो सकती है। परिवार में किसी बात को लेकर लोग आपसे असहमत हो सकते हैं। आपकी किसी से बहस भी हो सकती है, लेकिन जीवनसाथी से आपको हर कदम पर सहयोग मिलेगा। आप बच्चों के भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। अगर आप शेयर मार्किट से जुड़े हैं, तो आपको थोड़ा संभलकर काम लेना चाहिए। आपका पैसा कहीं फंस सकता है। अगर आप कोई नया बिजनेस शुरु करना चाह रहे हैं, तो आपको अपने दोस्तों से राय जरूर लेनी चाहिए। आपको सुबह स्नान आदि के बाद कुछ देर शांत मुद्रा में बैठना चाहिए, आपके साथ सब बेहतर होगा।

कन्या
स्टूडेंट्स के लिये आज दिन बहुत ही फेवरेबल रहेगा। आप पढ़ाई को पूरा इंज्वॉय करेंगे। कठिन विषयों को दूसरे तरीके से समझने की कोशिश करेंगे। आपकी कोशिशें सफल होंगी। अगर आप ज्वैलरी का बिजनेस करते हैं, तो आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। अगर आप घर के किसी फंक्शन के लिये कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो आज खरीद सकते हैं। दिन अच्छा रहेगा। परिवार में सब लोग आपसे खुश रहेंगे। आप बच्चों के किसी कार्य में उनकी मदद कर सकते हैं। मां सरस्वती के आगे घी का दीपक जलाएं, आपके लिये दिन फेवरेबल रहेगा।

तुला
आज आपको अपने किसी काम को पूरा करने के लिये बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपका कोई जरूरी काम पूरा होने में समय लग सकता है। किसी की मदद के लिये आपको अपना काम बीच में ही छोड़ना पड़ सकता है। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद पाने के लिये आपको खुद से कोशिशें करनी पड़ेंगी। आज जल्दबाजी में किसी तरह का निर्णय ना लें। इससे आपके साथ ही आपके परिवार को भी परेशानी हो सकती है। सेहत के मामले में आपको अपने हाथ-पैरों का थोड़ा ख्याल रखना चाहिए। किसी जरूरतमंद को भोजन खिलाएं, आपका काम समय पर पूरा होगा।

वृश्चिक
आज छोटे बच्चों के लिये दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। आप पेरेंट्स के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। छात्रों को अपनी पढ़ाई पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए। उचित दिशा में थोड़ी मेहनत भी आपको सफलता दिला सकती है। आपका सामाजिक जीवन आज अच्छा रहेगा। आपको किसी बड़े व्यक्ति से मिलने का मौका भी मिल सकता है। आपको कारोबार में लाभ मिल सकता है। जो लोग भूमि के काम से जुड़े हैं, उनके लिये दिन ठीक रहेगा। गायत्री मंत्र का जप करें, आपको काम में सफलता मिलेगी।

धनु
आपको जीवनसाथी से प्यार और सहयोग, दोनों मिलेगा। अगर छात्र कोई फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा रहेगा। पढ़ाई में आपको अपने गुरु का पूरा साथ मिलेगा। आपको आर्थिक रूप से आगे बढ़ने के नये मौके मिल सकते हैं। किस्मत आपके साथ रहेगी। जो लोग खान-पान के काम से जुड़े हैं, उनके लिये दिन बेहतर रहेगा। आपके काम की हर जगह तारीफ होगी। आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। रुटीन एक्सरसाइज आपको फिट रखने में मदद करेगी। ऑफिस में आपके साथ सब कुछ अच्छा रहेगा। आपको अपने ईष्टदेव को प्रणाम करना चाहिए, आगे बढ़ने के नये मौके मिलते रहेंगे।

मकर
आज आपको अपनी जीवनशैली पर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही खाने के मामले में ज्यादा उत्तेजित होने से आपको बचना चाहिए। आपकी सेहत में कुछ गड़बड़ हो सकती है। बिजनेस में कोई फैसला लेने में आपको परेशानी महसूस हो सकती है। कोई दोस्त आपकी मदद कर सकता है। परिवार में स्थिति ठीक रहेगी। पहले से चल रहा कोई विवाद दूर होगा। बच्चों को अपने एग्जाम पर ध्यान देने की जरूरत है। टीचरों से भी सहयोग बनाये रखें। पक्षियों को दाना डालें, आपकी सेहत ठीक रहेगी।

कुंभ
ऑफिस में आपके प्रमोशन होने के चांस बन रहे हैं । आप परिवार वालों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में जा सकते हैं । आपको वहां सबसे मिलकर अच्छा लगेगा। कोई रिश्तेदार आपकी शादी की बात भी छेड़ सकता है। व्यापारी वर्ग के लोग किसी मीटिंग के लिये जा सकते हैं। पैसों के मामले में स्थिति हर तरह से आपके पक्ष में रहेगी। नौकरी में आपको किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिल सकता है। आप जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। बड़े-बुजुर्गों की सेहत अच्छी बनी रहेगी।

मीन
आज आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। करियर में कुछ बदलाव आ सकते हैं। ये बदलाव आपको जीवन में पॉजिटिव फील करा सकते हैं। आप कुछ चीज़ों को नये सिरे से शुरू करने की कोशिश कर सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में दिन राहत देने वाला रहेगा। आप मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। आप किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं। आज आप किसी से किया गया वायदा भी पूरा कर सकते हैं। घर से बाहर जाते समय अपना दायां पैर पहले बाहर निकालें, दिन अच्छा गुजरेगा।

Related posts

13 जुलाई 2021 : जानें मंगलवार का राशिफल

राशिफल: 28 जनवरी 2018

26 July 2024 Ka Rashifal : आज रेवती नक्षत्र में सर्वार्थ सिद्धि योग, इन 5 राशियों को मिल रहा मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद, हर काम में होंगे सफल, जानें 12 राशियों का राशिफल