फतेहाबाद

बेसहारा पशु ने ले ली हेड कांस्टेबल की जान

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
देर रात माजरा रोड बाईपास के पास बेसहारा पशु ने एक नौजवान की जान ले ली। मृतक की पहचान करनाल पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल अजय कुमार के रुप में हुई है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

जानकारी के अनुसार सिरसा निवासी अजय कुमार करनाल में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। देर रात वह अपने घर आ रहा था। रस्ते में माजरा रोड बाईपास के पास अचानक उसकी कार के आगे बेसहारा सांड आ गया। इसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगिरों ने दुर्घटना की सूचना तुंरत पुलिस और एंबुलेंस को दी।
पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

गंभीर रुप से घायल अजय कुमार को तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद अजय के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी। परिजन देर रात ही अस्पताल में पहुंच गए।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

मिस्टर पंजाब के सेमीफाइनल में दमखम दिखाएगा टोहाना का छोरा

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद आने पर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत

वाह रे ठेकेदार! शहर में करवाई बढ़िया और सस्ती शराब की मुनादी