फतेहाबाद

इलाके को लेकर हुआ विवाद,थाने में पहुंचे किन्नर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
आज किन्नर बिरादरी के लोग एकत्र होकर शहर थाना पहुंचे। किन्नरों ने इलाके पर कब्जा करने को लेकर 3 किन्नरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। किन्नर काजल ने बताया कि फतेहाबाद से वह और उसके साथी बधाई एकत्र करते थे। लेकिन पिछले दिनों में अपने साथियों के साथ चार धाम की यात्रा पर चली गई। जिसके बाद तीन किन्नर अब फतेहाबाद में बधाई एकत्र कर रहे हैं। जबकि किन्नरों के नियम के मुताबिक आरोपी किन्नर फतेहाबाद के इलाके में बधाई एकत्र नहीं कर सकते।
किन्नर काजल के साथ किन्नर बिरादरी के अन्य लोग भी थाने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में काजल ने बताया कि शहर के कुछ पार्षदों से लिखवा कर तीन किन्नर जबरन उनके इलाके में बधाई एकत्र कर रहे हैं। जोकि किन्नरों के नियम के मुताबिक सरासर गलत है। इसी के चलते आज उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। काजल ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई।

Related posts

अमोनिया गैंस लीकेज मामले में प्रशासन हुआ सख्त, चिलिंग सेंटर को लगाया ताला—मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

वीकेंड लॉकडाउन में डीसी व एसपी ने दौरा कर कानून व सुरक्षा के प्रबंधों का लिया जायजा

Jeewan Aadhar Editor Desk

पोस्को अधिनियम : 6 सालों में महज 54 आरापियों को मिली सजा, अधिकतर हुए बरी—जानें विस्तृत रिपोर्ट