गुरुग्राम

मानवता हुई तार—तार, थाने में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा—SHO व ASI सस्पेंड

गुरुग्राम,
डीएलएफ फेस 1 थाने में नॉर्थ ईस्ट के की एक मह‍िला के साथ पूछताछ के दौरान बदतमीजी और मारपीट का आरोप है। आरोप है कि महिला को न स‍िर्फ थाने में न‍िर्वस्त्र क‍िया गया बल्क‍ि प्राइवेट पार्ट पर बेल्टों से कई वार क‍िए गए।
पीड़िता डीएलएफ फेस 1 के H ब्लॉक में किसी कोठी का काम करती है। उसके ऊपर चोरी का इल्जाम लगाया गया है। चोरी के शक के चलते पूछताछ के दौरान पीड़िता के साथ बदतमीजी व भयानक तरीके से मारपीट की गई। असम मूल की 23 साल की मेड पर मकान मालिक ने चोरी का आरोप लगाया था। मकान से कैश और ज्वेलरी चोरी हो गए तो थाने में श‍िकायत हुई थी।
मंगलवार देर शाम चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज क‍िया गया था। मंगलवार की रात ही पीड़िता के साथ पुलिस थाने में बदसलूकी व मारपीट की गई। जैसे ही पीड़िता के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के गुरुग्राम में रह रहे नॉर्थ ईस्ट के लोगों को पता चला तो उन्होंने बुधवार को थाने का घेराव क‍िया।
इस मामले पर पुलिस कमिश्नर ने कड़ा संज्ञान ल‍िया। थाना DLF फेस 1 के SHO सविता, ASI मधुबाला को सस्पेंड कर द‍िया गया जबक‍ि कॉन्स्टेबल कविता और हवलदार अनिल को लाइन हाज़िर कर द‍िया गया है।

Related posts

कोरोना संक्रमित महिला की मौत, हरियाणा के इस निजी अस्पताल पर मामला दर्ज

प्रद्युम्न मर्डर केस में आखिरकार आरोपी कंडक्टर अशोक हुआ बरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

कूड़े की गाड़ी में छिपकर भोंडसी जेल से रेप आरोपी फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk