गुरुग्राम

आसमान से शिव मंदिर पर गिरी आफत, बाल—बाल बचे श्रद्धालु

गुरुग्राम।
गुरुवार को बरसात के दौरान करीब 60 साल पुराने हेलीमंडी शिव गौरी मंदिर पर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मंदिर के गुम्बद में दरारे आ गई और छत का लेंटर भी क्षतिग्रस्त गया। गनीमत यह रही कि मंदिर में जिस समय बिजली गिरी उस समय मंदिर में काफी संख्या में लोग पूजा—अर्चना कर रहे थे। लेकिन इस दौरान कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, मंदिर में शाम करीब सवा पांच बजे गुम्मद पर बिजली गिरी। बिजली के बाद लोगों ने गुम्बद से धुआं उठता देखा। गुम्बद का मलवा दूर—दूर तक बिखर गया। देखते ही देखते यहां पर लोगों की भीड़ जुट गई।
बिजली गिरने के कारण मंदिर को काफी नुकसान हुआ है। मंदिर की छत में लगे बिजली के पाइप लेंटर से बाहर आ गए,इसके चलते पूरी बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई। मंदिर की छत के नीचे लगी पीओपी भी नीचे गिर गई।

Related posts

गुरुग्राम गोलीकांड : जज के बेटे ध्रुव की मौत, परिवार ने किए ध्रुव के अंगदान

लैंड डील : हरियाणा सरकार ने पुलिस को दी जांच की अनुमति, वाड्रा और हुड्डा की बढ़ी मुश्किलें

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान बिचौलियों से बचें और अपनी पैदावार की मार्केटिंग स्वयं करें—धनखड़

Jeewan Aadhar Editor Desk