गुरुग्राम

आसमान से शिव मंदिर पर गिरी आफत, बाल—बाल बचे श्रद्धालु

गुरुग्राम।
गुरुवार को बरसात के दौरान करीब 60 साल पुराने हेलीमंडी शिव गौरी मंदिर पर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मंदिर के गुम्बद में दरारे आ गई और छत का लेंटर भी क्षतिग्रस्त गया। गनीमत यह रही कि मंदिर में जिस समय बिजली गिरी उस समय मंदिर में काफी संख्या में लोग पूजा—अर्चना कर रहे थे। लेकिन इस दौरान कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, मंदिर में शाम करीब सवा पांच बजे गुम्मद पर बिजली गिरी। बिजली के बाद लोगों ने गुम्बद से धुआं उठता देखा। गुम्बद का मलवा दूर—दूर तक बिखर गया। देखते ही देखते यहां पर लोगों की भीड़ जुट गई।
बिजली गिरने के कारण मंदिर को काफी नुकसान हुआ है। मंदिर की छत में लगे बिजली के पाइप लेंटर से बाहर आ गए,इसके चलते पूरी बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई। मंदिर की छत के नीचे लगी पीओपी भी नीचे गिर गई।

Related posts

हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने 6 घंटे जाम रखा नेश्नल हाइवे

प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी छात्र पर आज आ सकता है बड़ा फैसला

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला कोरोना पॉजिटिव