हिसार

आदमपुर में भाविप का मेगा हेल्थ कैम्प 29 सितम्बर को

आदमपुर,
भारत विकास परिषद के सौजन्य से लाला लखीराम धर्मशाला में 29 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेगा हेल्थ कैम्प लगाया जाएगा। कैम्प में मरीजों के चेकअप के साथ—साथ अनेक रोगों की नि:शुल्क दवाईयां दी जायेगी। इस दौरान एचबी, ब्लड शुगर, ईसीजी, पीएसए, पेशाब की जांच, हड्डियों के कैल्श्यिम की जांच, यूएसजी, इको, टीएमटी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी सहित अनेक गंभीर बिमारियों की आधुनिक तकनीक से जांच भी की जायेगी।
जानकारी देते हुए परिषद के कोषाध्यक्ष राकेश मक्कड़ ने बताया कि कैंप में गुर्दा विशेषज्ञ डा.क्षितिज बिश्नोई, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.सरिता बिश्नोई, हृदय रोग विशेषज्ञ डा.अविराज चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सिद्धार्थ बाहेती, दंत रोग विशेषज्ञ डा. मयंक वर्मानी अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि कैंप में आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे से आरंभ हो जायेंगे।

Related posts

अर्बन एस्टेट-2 में अब नहीं रहेगी बरसाती पानी की समस्या, जल्द बनेगा स्टोरम वॉटर सिस्टम : डॉ. वैभव बिदानी

सारस्वत हस्पताल में विशाल टीकाकरण शिविर आयोजित, 450 लोगों ने करवाया टीकाकरण

Jeewan Aadhar Editor Desk

सदलपुर में प्रसव के दौरान गर्भवती हिरण को कुत्तों ने नोचा, दोनों की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk