हिसार

आदमपुर में भाविप का मेगा हेल्थ कैम्प 29 सितम्बर को

आदमपुर,
भारत विकास परिषद के सौजन्य से लाला लखीराम धर्मशाला में 29 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेगा हेल्थ कैम्प लगाया जाएगा। कैम्प में मरीजों के चेकअप के साथ—साथ अनेक रोगों की नि:शुल्क दवाईयां दी जायेगी। इस दौरान एचबी, ब्लड शुगर, ईसीजी, पीएसए, पेशाब की जांच, हड्डियों के कैल्श्यिम की जांच, यूएसजी, इको, टीएमटी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी सहित अनेक गंभीर बिमारियों की आधुनिक तकनीक से जांच भी की जायेगी।
जानकारी देते हुए परिषद के कोषाध्यक्ष राकेश मक्कड़ ने बताया कि कैंप में गुर्दा विशेषज्ञ डा.क्षितिज बिश्नोई, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.सरिता बिश्नोई, हृदय रोग विशेषज्ञ डा.अविराज चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सिद्धार्थ बाहेती, दंत रोग विशेषज्ञ डा. मयंक वर्मानी अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि कैंप में आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे से आरंभ हो जायेंगे।

Related posts

किसान आंदोलन के नाम पर सब्जी लूटी, 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

सजग के बाद सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा ने भी प्रधानमंत्री से हवन-यज्ञ को विश्व स्तर पर फैलाने की मांग की

बिजली निगम, बैंक, आबकारी व कृषि विभाग के अधिकारियों ने सुनी लताड़