हिसार

नवजात शिशु को दुकान के आगे रखकर महिला हुई फरार : कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत

हिसार
सुबह करीब सवा छह बजे स्कूटी पर एक अधेड़ के साथ नागौरी गेट से पारिजात चौक के पास आ महिला ने अचानक स्कूटी रुकवाई और नवजात शिशु को एक दुकान के आगे रखकर पारिजात चौक से वापिस चली गई। लेकिन उनकी ये सारी हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। स्कूटी चला रहा अधेड़ करीब 55 साल का है और पीछे बैठी महिला 40 साल के आसपास है। दोनों अच्छे परिवार से लग रहे है। दुकानदारों ने सुबह जैसे ही नवजात शिशु को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक दुकान के बाहर लगे कैमरे में पूरी वारदात कैद मिली। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि पारिजात चौक पर सांसद कोटे से लगे कैमरों में दोनों के साफ तस्वीर और स्कूटी के नंबर तक आ गए। ऐेसे में पुलिस को अब इन दोनों तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी।

Related posts

पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के फिल्ड कर्मचारी 9 को करेंगे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन : गंगाराम मौन

बिमला राठी पुन: चुनी गई आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर्स यूनियन की जिला प्रधान

हिसार में किसानों का आना हुआ शुरु, किले के रुप में तबदील हुआ सचिवालय

Jeewan Aadhar Editor Desk