हिसार

नवजात शिशु को दुकान के आगे रखकर महिला हुई फरार : कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत

हिसार
सुबह करीब सवा छह बजे स्कूटी पर एक अधेड़ के साथ नागौरी गेट से पारिजात चौक के पास आ महिला ने अचानक स्कूटी रुकवाई और नवजात शिशु को एक दुकान के आगे रखकर पारिजात चौक से वापिस चली गई। लेकिन उनकी ये सारी हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। स्कूटी चला रहा अधेड़ करीब 55 साल का है और पीछे बैठी महिला 40 साल के आसपास है। दोनों अच्छे परिवार से लग रहे है। दुकानदारों ने सुबह जैसे ही नवजात शिशु को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक दुकान के बाहर लगे कैमरे में पूरी वारदात कैद मिली। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि पारिजात चौक पर सांसद कोटे से लगे कैमरों में दोनों के साफ तस्वीर और स्कूटी के नंबर तक आ गए। ऐेसे में पुलिस को अब इन दोनों तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी।

Related posts

अध्यादेश के विरोध में 21 अगस्त को आदमपुर व्यापार मंडल ने लिया मंडी बंद का फैंसला

Jeewan Aadhar Editor Desk

फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए रदद् हो बार चुनाव : एडवोकेट जेएस मल्ही