हिसार

नवजात शिशु को दुकान के आगे रखकर महिला हुई फरार : कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत

हिसार
सुबह करीब सवा छह बजे स्कूटी पर एक अधेड़ के साथ नागौरी गेट से पारिजात चौक के पास आ महिला ने अचानक स्कूटी रुकवाई और नवजात शिशु को एक दुकान के आगे रखकर पारिजात चौक से वापिस चली गई। लेकिन उनकी ये सारी हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। स्कूटी चला रहा अधेड़ करीब 55 साल का है और पीछे बैठी महिला 40 साल के आसपास है। दोनों अच्छे परिवार से लग रहे है। दुकानदारों ने सुबह जैसे ही नवजात शिशु को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक दुकान के बाहर लगे कैमरे में पूरी वारदात कैद मिली। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि पारिजात चौक पर सांसद कोटे से लगे कैमरों में दोनों के साफ तस्वीर और स्कूटी के नंबर तक आ गए। ऐेसे में पुलिस को अब इन दोनों तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी।

Related posts

स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं ने भर दिया श्रोताओं में जोश

एससी आयोग के निदेशक ने किया हिसार के एसपी से जवाब तलब

हरियाणा प्रेस क्लब का सम्मान समारोह 21 जुलाई को हिसार में