हरियाणा

कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र 11 अक्टूबर को होगा जारी – बजरंग गर्ग

चण्डीगढ़,
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ में प्रातः 11ः30 बजे कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी शैलजा, सीपीएल नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चुनावी घोषणा पत्र कमेटी की चेयरमैन श्रीमती किरण चौधरी आदि नेताओं द्वारा जारी की जाएगी।
मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि घोषणा पत्र हर वर्ग के लिए कल्याणकारी होगा, जो प्रदेश के किसान, कर्मचारी, मजदूर, दलित, पिछड़ा वर्ग, महिलाएं, बुजुर्ग, व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को राहत देने वाला होगा। जबकि सरकार ने 5 सालों में प्रदेश की आम जनता के हित में किसी प्रकार की योजना लागू ना करके प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया। सरकार की गलत नियत व नीति से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और भाजपा सरकार से मुक्ति पाने के लिए हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।
मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी शैलजा 11 अक्टूबर को शाम 5ः30 बजे पिंजौर व कालका व 7ः00 बजे पंचकूला के सेक्टर 16 में और 12 अक्टूबर को 11ः30 बजे बेरी, 1ः30 बजे दादरी, 3ः30 बजे बवानीखेड़ा, 5ः00 बजे हांसी विधानसभा में रोड शो व कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के लिए जनसभा करेगी।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, युवा नेता राहुल गांधी, श्रीमती प्रियंका वाड्रा, प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, फिल्म अभिनेत्री नगमा व अभिनेता राज बब्बर, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी शैलजा, सीपीएम नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा आदि स्टार प्रचारक कांग्रेसी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

Related posts

सर्दी ने एक साथ 14 गायों की जान, गुस्साएं ग्रामीणों ने लगाया जाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रदेशभर में आढ़ती है हड़ताल पर. अनाजमंडी में गेहूं खरीद होगी प्रभावित

महिलाओं के लिए डीएवी यूनिवर्सिटी को खट्टर सरकार ने दी हरी झंडी