देश

दादा..पापा..बेटा…पोता…पड़ोसी सब पैदा हुए एक ही दिन

इलाहाबाद।
भारत देश में कुछ भी संभव है। बात यूपी की हो तो कहना ही क्या…यहां एक ऐसा गांव है जहां हर कोई 1 जनवरी को पैदा हुआ है।

सांकेतिक फोटो
है। सबका जन्मदिन एक साथ—है ना चौकान्ने वाली बात। ये सब सच्चमई है इलाहाबाद के गुरपुर बलॉक के कंजसा गांव की ।
इस गांव के सभी निवासियों के आधार कार्ड में जन्मतिथि एक जनवरी ही लिखी हुई है। 10 हजार की आबादी वाले गांव वालों को आधार कार्ड के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। यह गलती उस समय प्रकाश में आई, जब सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर्स, स्कूल के हर बच्चे का आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए गांव में निकले। यूपी सरकार ने स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या पता कराने के लिए बच्चों का आधार नंबर रजिस्टर करने का निर्देश दिया हुआ है।

ग्राम प्रधान राम दुलारी देवी ने कहा, ‘हम लोगों को आधार कार्ड पर गलत जन्म तिथि दर्ज होने की जानकारी मिली है। इस गलती को सुधारा जाएगा और ग्रामीणों को नया आधार कार्ड मुहैया कराया जाएगा।’

Related posts

दर्दनाक : मृत मां को चादर खींच जगाता रहा मासूम..थक कर मां से चिपक कर सो गया

कब्र से निकला 433 करोड रुपये का खज़ाना, नगदी, सोना और हीरे के रुप में दफन मिला खजाना——जानें विस्तृत जानकरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

झमाझम बारिश से गिरा तापमान, गर्मी से मिली राहत—जानें कैसा रहेगा मानसून