फतेहाबाद।
जिले के गांव ढिंगसरा के जलघर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे का चश्मदीद कोई नहीं है, लेकिन शनिवार सुबह जिसने भी मंजर देखा—वह पत्थरा गया। सुबह से ही सड़क पर एक जली हुई कार के चारों तरफ भीड़ जमा है। कार में एक मानव कंकाल है। भीड़ के पास हादसे को लेकर सैंकड़ों सवाल है, लेकिन जवाब किसी के पास भी नहीं।
आशंका जताई जा रही है कि घटना शुक्रवार देर रात की है। लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में गाड़ी के जलने और चालक के बारे में किसी के पास कोई स्टीक जानकारी नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंकाल में तबदील हुआ शव गाड़ी चालक का है। गांव के एक व्यक्ति ने सुबह जलघर के पास हुई कार देखी तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटना पर स्थल पर भट्टू पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के लिए गाड़ी के चालक के बारे में जानकारी जुटाना पहली प्राथमिकता बनी हुई है। इसके बाद ही घटना के बारे में पता लगाया जा सकेगा।
जली गाड़ी और कंकाल को पहचाना हुआ मुश्किल
previous post
next post