हिसार

11 अक्टूबर 2002 से पहले पैदा हुए लोगों के जन्मप्रमाण पत्र में नाम दर्ज करवाने का सुनहरा मौका

– 31 दिसंबर तक जन्मप्रमाण पत्र में दस्तावेजों सहित नामदर्ज करवा सकते है

हिसार

11 अक्टूबर 2002 से पहले जिन बच्चों का जन्म हुआ है। उनके पास अपना नाम जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज करवाने के लिए मात्र 25 दिनों का समय बचा है। ऐसे में शहरवासी बिना देरी किये इस छूट का लाभ उठाये। केवल 31 दिसंबर 2019 तक इसी विशेष छूट का लाभ शहरवासी ले सकते है। नगर निगम के ई दिशा केंद्र व शहर के किसी भी सरल केंद्र पर जाईये और अपना नाम दर्ज करवाये। नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी व रजिस्ट्ार जन्म – मृत्यु शाखा हरदीप सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहीं। कार्यकारी अधिकारी हरदीप सिंह ने कहा कि सरकार ने 11 अक्टूबर 2002 से पहले पैदा हुए बच्चों के जन्मप्रमाण पत्र में नाम दर्ज करवाने की विशेष छूट सरकार ने दी है। 31 दिसंबर 2019 तक ही इस छूट का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरल पार्टल हरियाणा के माध्यम से लाभार्थी अपना आवेदन फार्म दस्तावेजों सहित जमा करवा सकते है। नगर निगम कार्यालय व किसी भी सरल केंद्र से लाभार्थी अपना आवेदन जमा करवा सकता है।

यह है शर्ते

1 ज्वाइंट एंडरटैकिंग ऑफ पेरेंटस
2 माता पिता की आइडी
3 स्कूल प्रमाण पत्र
4 पुराना जन्मप्रमाण पत्र
5 स्कूल प्रमाण पत्र की जन्मतिथि मान्य होगी।
6 स्कूल प्रमाण पत्र में दिया गया नाम ही मान्य होगा।

Related posts

पॉलीथिन प्रयोग करने वाले दुकानदारों को लगाया 35500 रूपये का जुर्माना

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : बिजली कर्मियों ने बैठक कर जताया रोष

आदमपुर के व्यापारी को जबरन रखा थाने में, डीएसपी जांच में पहुंचा मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk