स्कूल न्यूज हिसार

प्रणामी स्कूल में टैलेंट शो का आयोजन, विद्यार्थियों ने प्रतिभा का मनवाया लोहा

चमन और नीरज ने सबको नचाया..अमृता ने बटोरी तालियां

आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टैलेंट शो का आयोजन किया गया। इसमें छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। टैलेंट शो में एकल गान, काव्य पाठ, भाषण, कहानी कथन तथा एकल नृत्य कर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर अशोक बंसल, प्राचार्या राकेश सिहाग, उप—प्रचार्या कुलदीप शर्मा व सांस्कृतिक विभाग इंचार्ज प्रोमिला बिश्नोई ने मां शारदा के आगे दीप प्रज्ज्वलन करके की। इस दौरान काजल, रितिका व कल्पना ने संस्कृत श्लोकाच्चारण से किया।

इसके बाद प्रिया, मुस्कान, प्रियंका, मनीषा व संध्या ने संयुक्त रूप से रोप डांस किया। हरियाणवीं लोकगीत 52 गज के दामन से रोशनी ने टेलेंट शो का आगाज किया। इसके बाद मुस्कान, प्रिया,सिमरन,रितिका, अनीता, पूजा, वंदना,नवीन व कशिश ने एकल नृत्य कर सबका मन मोह लिया। एकल नृत्य में चमन और नीरज ने सबसे ज्यादा तालियां बटोरी। चमन ने नाच मेरी रानी गाने पर नृत्य करके सबको नाचने पर विवश कर दिया।

काव्य पाठ में अमरज्योति, बिमल व अमृता ने खूब तालियां बटोरी। कहानी कथन में मनीषा मंडेरना ने मां के प्यार का महत्व बताकर सबको भाव—विभोर कर दिया। एकल गान में अमिता ने नेपाली गाना गाकर सबका दिल जीत लिया। प्रिया ने भजन प्रस्तुति देकर महौल को भक्तिमयी बना दिया। वंदना ने ‘सच्चे बादशाह गुरु रब जाने कि बन दुनियां का’ के माध्यम से आधुनिक युग पर कटाक्ष किया। पूजा ने स्टूडेंट लाइफ मिसटेक विषय पर भाषण देकर विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताया। कार्य​क्रम में देवांग और परी ने मंच संचालन किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भगवान दास, श्रवण कुमार, अनीता शर्मा, महेश भादु, नीलम बिश्नोई, शीला मंडेरना, सिमरन अग्रवाल, सुरेश शर्मा, रीना, संदीप शर्मा, अंजना, चेतना सोलंकी, कपिल शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

दिव्यांग लड़की को अपनाकर युवक ने कायम की मिसाल

चुनाव आयोग ने रखा दलितों की भावनाओं का सम्मान : इंदल

सकारात्मक सोच से बड़ी से बड़ी आपदा का निराकरण संभव : करुणानंद अवधूत