हिसार

बेसहारा पशु ने ले ली चाचा—भतीजा की जान

हिसार,
कैथल के गांव रसीदां और डाबी के बीच में सड़क मार्ग पर घूम रही बेसहारा पशु को बचाने के चलते कार पेड़ से जा टकराई। इस दौरान कार चालक व कार में सवार चाचा-भतीजा की मौत हो गई। हादसे में भतीजा गांव कालवन निवासी 12 वर्षीय विक्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा कैथल के नजदीक गांव फ्रांसवाला निवासी दयानंद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां उपचार केे दौरान देर रात उसकी भी मौत हो गई। आज सुबह दयानंद का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
परिजनों ने बताया कि गांव फ्रांसवाला निवासी दयानंद अपने भाई के पास गांव कालवन गए थे। जब वे वापस आ रहे थे तो भतीजा विक्की भी साथ में था। गांव रसीदां और डाबी के बीच में रोड पर बेसहारा पशु अचानक आगे आ गया और चालक ने कार कच्चे में उतारी तो असंतुलित कार पेड़ से जा टकराई। इस दौरान विक्की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उपचार के दौरान दयानंद की भी मौत हो गई।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

एक्सटेंशन लेक्चरर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

राजेश हिन्दुस्तानी के जलघर टैंक में पानी के बीच बैठने की सूचना से प्रशासन के हाथ-पांव फूले

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुजरात और हिमाचल की जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न

Jeewan Aadhar Editor Desk