हिसार

बेसहारा पशु ने ले ली चाचा—भतीजा की जान

हिसार,
कैथल के गांव रसीदां और डाबी के बीच में सड़क मार्ग पर घूम रही बेसहारा पशु को बचाने के चलते कार पेड़ से जा टकराई। इस दौरान कार चालक व कार में सवार चाचा-भतीजा की मौत हो गई। हादसे में भतीजा गांव कालवन निवासी 12 वर्षीय विक्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा कैथल के नजदीक गांव फ्रांसवाला निवासी दयानंद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां उपचार केे दौरान देर रात उसकी भी मौत हो गई। आज सुबह दयानंद का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
परिजनों ने बताया कि गांव फ्रांसवाला निवासी दयानंद अपने भाई के पास गांव कालवन गए थे। जब वे वापस आ रहे थे तो भतीजा विक्की भी साथ में था। गांव रसीदां और डाबी के बीच में रोड पर बेसहारा पशु अचानक आगे आ गया और चालक ने कार कच्चे में उतारी तो असंतुलित कार पेड़ से जा टकराई। इस दौरान विक्की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उपचार के दौरान दयानंद की भी मौत हो गई।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

पहली बार महिला दिवस पर निगम करवाएगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

सेवानिवृति के उपलक्ष्य में एक महीने तक लगातार सेवा कार्य करना सराहनीय : डीएसपी धर्मबीर

हकृवि में झूठा नियुक्त पत्र जारी करने का फ्रॉड सामने आया

Jeewan Aadhar Editor Desk