हिसार

जम्मू में गूंजा आदमपुर के शांति निकेतन स्कूल का नाम

आदमपुर,
शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम उंचा ​कर दिया। टीम के संयोजक नरेश कौशल ने बताया कि शाखा और प्रांत स्तर पर अपने हुनर और ज्ञान के बल पर सफलता प्राप्त करते हुए स्कूल के विद्यार्थी कनिका पुत्री सुरेन्द्र कुमार और कुसुम पुत्री महेन्द्र कुमार ने क्षेत्र स्तरीय स्पर्धा में भी अपने बुद्धि कौशल से सभी को चकित कर दिया। जम्मू स्थित अभिनव थियेटर में आयोजित इस स्पर्धा में जम्मू, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल और दिल्ली राज्यों की शाखाओं से कुल 17 टीमों ने भाग लिया था।
शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी इस स्पर्धा में 85 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे। जम्मू के राज्यपाल के मुख्य सुरक्षा सलाहकार फारुख खान ने विशेष तौर पर इन बच्चों के ज्ञान और मेघा की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों के त्वरित ज्ञान और कौशल को देखते हुए भले ही इनको दूसरा स्थान मिला किंतु ये बच्चे प्रथम स्थान के काबिल हैं। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनांए दी।
आज विद्यालय पंहुचने पर बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रिंसीपल राजेन्द्र ने बच्चों को सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। चैयरमैन पपेन्द्र ज्याणी और वाईस चैयरमैन डा. युद्धवीर बैनिवाल ने भी बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और भविष्य के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी।

Related posts

प्रेमी जोड़े ने बताया जान का खतरा, मांगी पुलिस सुरक्षा

सुपर कम्प्यूटर की तरह देश को सुपर गाय की जरुरत: डा. विजय भटकर

ज्यादती हो तो महिलाएं डायल करेें 1091 या 181 नंबर

Jeewan Aadhar Editor Desk