हिसार

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के सांगठनिक चुनाव 10 से 20 जनवरी तक : सैनी

हिसार
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के डिपो व सब डिपूओं के सांगठनिक चुनाव 10 से 20 जनवरी 2020 तक तीन चरणों में करवाए जाएंगे। चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए यूनियन के पूर्व महासचिव एवं मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि चुनाव के पहले चरण में 10 जनवरी को चंडीगढ, करनाल, झज्जर, फतेहाबाद, भिवानी, पानीपत व पेहवा, दूसरे चरण में 15 जनवारी को कुरुक्षेत्र, पंचकूला, नारनौल, हिसार, कैथल व नारायणगढ व तीसरे एवं अंतिम चरण में 20 जनवरी को यमुनानगर, गुरुग्राम, अंबाला, सिरसा, रेवाड़ी, नूंह व कालका में चुनाव करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि डिपू व सब डिपूओं में चुनाव के लिए नामांकन 23 से 25 दिसंबर 2019 तक भरे जाएंगे तथा 28 दिसंबर को नाम वापसी व 30 दिसंबर को अस्थाई चुनाव कार्यालय नया बस स्टैंड कुरुक्षेत्र में चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारीर रमेश सैनी ने बताया कि यूनियन, ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 के तहत रजिस्ट्रर्ड है, जो श्रम कानूनों के अंतर्गत सभी सुविधाओं व विशेष अधिकारों की पात्र है। उन्होंने बताया कि यूनियन के सदस्यों को ही चुनाव लडऩे व वोट डालने का अधिकार है। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिसूचना की एक-एक प्रति परिवहन विभाग के निदेशक, श्रम आयुक्त, हरियाणा सरकार, सभी डिपूओं के महाप्रबंधकों व सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को भेज कर डिपो एवं सब डिपूओं के सांगठनिक चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक करवाने का अनुरोध किया है।

Related posts

‘मत ना रोके सासु मैं सालासर जाऊंगी’…… सुंदरकांड पाठ में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

किसानों के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहा रहे इनेलो व कांग्रेस के नेता : गोदारा

प्रणामी स्कूल में इंग्लिश ग्रामर पर सेमिनार का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk