शिकायत के बाद रोडवेज बसें न चलाने से लोग परेशान
आदमपुर (अग्रवाल)।
प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिह के हिसार आगमन पर आदमपुर खंड की कई ग्राम पंचायतों ने बस समस्या के समाधान को लेकर उन्हें ज्ञापन देकर बंद बसें चलाने की मांग की थी। उस समय रोडवेज के अधिकारियों को बुलाकर मंत्री ने बसें चलवाने के आदेश दिए एवं अधिकारियों ने बसें शीघ्र चलवाने की बात कही थी। लेकिन 1 सप्ताह से ज्यादा समय होने के बावजूद समस्या का समाधान नही किया गया है। ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने बताया जगाण, असरावां, महलसरा, मोठसरा के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इससे पहले हिसार के जी.एम. से भी मिलकर बताया था कि आदमपुर से पहले सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर बस चलकर उनके गांवों से होकर जाती थी लेकिन काफी समय से इसे बंद कर दिया गया है तथा आदमपुर से एक भी महिलाओं के लिए स्पैशल बस न होने के चलते युवतियों व महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा लम्बे समय से आदमपुर से दिल्ली, चंडीगढ़ से आने-जाने वाली बसें बिना किसी कारण बंद कर दी गई है। जिसके चलते हिसार से आदमपुर-अग्रोहा के बीच सुबह सायं बसों की कमी के चलते आवागमन में क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। हिसार से सायं पौने 7 के बाद अग्रोहा होकर आदमपुर के लिए कोई बस नही है। लोगों का आरोप है कि पिछले 4 साल से एक ही कर्मचारी जो ट्रैफिक विभाग में एक ही पद पर कार्यरत है जो आदमपुर हलके का ही है अधिकारियों को गुमराह कर बसें न चलाकर लोगों को परेशान करने का काम कर रहा है। लोगों व जनप्रतिनिधियों ने विभाग के अधिकारियों व प्रशासन से बंद बसें जल्द से जल्द चलाने की मांग की है ताकि परेशानी से बचा जा सके।