धर्म पंचकूला फतेहाबाद सिरसा हिसार

पंचकूला बिश्नोई सभा प्रधान के लिए कुलदीप ने की जगदीश राहड़ के नाम की अनुशंसा

हिसार
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने बिश्नोई सभा हिसार की शाखा पंचकूला बिश्नोई सभा के प्रधान पद के लिए श्री जगदीश राहड़ के नाम की अनुशंसा कार्यकारिणी बिश्नोई सभा हिसार को की है। हिसार सभा को भेजे गए पत्र में संरक्षक ने कहा कि बिश्नोई सभा पंचकूला कार्यकारिणी के कामकाज की जांच करने बारे आपसे एक सप्ताह में जवाब देने का अनुरोध किया था। कार्यकारिणी बिश्नोई सीाा हिसार ने पंचकूला कार्यकारिणी के बारे में समस्त जानकारी पत्र के माध्यम से उन्हें उपलब्ध बरवाई है। पंचकूला कार्यकारिणी के कामकाज को गति देने बारे सभी ने जो सुझाव मुझे दिए हैं, उनको वे स्वीकार करते हैं। सभी की राय तथा समाज के गणमान्य लोगों द्वारा निजी तौर पर उनसे मुलाकात करने के बाद मिले सुझाव को स्वीकार करते हुए वे पंचकूला बिश्नोई सभा के प्रधान पद के लिए बिश्नोई सभा हिसार कार्यकारिणी को श्री जगदीश राहड़ के नाम की अनुंसा करते हैं।

Related posts

नवजात शिशु को दुकान के आगे रखकर महिला हुई फरार : कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत

कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आईएएस व एचसीएस स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई

एसपी बोले,अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रभावी प्रयास जारी..शहर में नशा के गढ़ बारे जताई अनभिज्ञता