हिसार
हरियाणा पशुपालन एवं डेरिंग विभाग द्वारा संचालित बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत सिरसा रोड स्थित राजकीय हैचरी फार्म पर 11 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 50 चूजे, 2 ड्रिंकर व 2 ड्रिंकर निशुल्क दिए जाते हैं। पशुधन फार्म के मुख्य अधीक्षक डॉ. कृष्ण बागोरिया ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने इस योजना को ग्रामीण परिवेश में बैकयार्ड मुर्गीपालन व स्वरोजगार के लिए उत्तम विकल्प बताया। उन्होंने महिलाओं व दिव्यांगजनों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वïान किया।
सहायक निदेशक डॉ. संगीता दलाल ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 40 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डॉ. ओजस्विता शर्मा के सहयोग से देशी मुर्गीपालन के पालन पोषण, शैड व टीकाकरण आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को हैचरी फार्म व लुवास फार्म का भी भ्रमण करवाया गया।