हिसार
हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही को जारी रखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवचरण के निर्देशन के परिणामस्वरूप सीआईए हिसार टीम ने 2 किलो अफीम दूध, 48 किलो डोडा पोस्त व मार्शल जीप सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैै।
जिला हिसार की सीआईए टीम इंचार्ज इस्पेक्टर बिजेन्द्र व सहायक उप-निरीक्षक धर्मवीर के नेतृत्व में गत रात्रि को चेकिंग के दौरान माइयड़ के पास एनएच 9 पर मौजूद थी कि हांसी की तरफ से एक मार्शल जीप नंबर पीबी-30सी-7044 को शक के आधार पर रूकवाया गया। जीप मे नशीला पदार्थ होने का शक होने पर उप-पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र शर्मा की मौजूदगी में जीप को चेक किया गया तो जीप की छत पर बने केबिन से 48 किलो डोडा पोस्त और 2 किलो अफीम दूध बरामद हुआ। पुलिस ने जब आरोपियों का नाम व पता पूछा तो उन्होने अपना नाम सुखचैन सिंह पुत्र तिरिक्षण सिंह वासी कंगरोली जिला पटियाला व दूसरे ने हरमेल उर्फ हैप्पी पुत्र सुखदेव वासी जंडवाला जिला मुक्तसर बताया। उन्होंने बताया कि वे इसे कोटा राजस्थान से अपने गांव कंगरोली जिला पटियाला मे बेचने के लिए लाये थे। इन दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत हिसार सदर थाना में दर्ज किया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया जहां से कर हरमेल को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया तथा दूसरे आरोपी को जेल भेज दिया गया है।