हिसार
मंगाली के दी क्रियेटिव विजऩ स्कूल की पूवी जांगडा ने नेशनल कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल जीत कर अपने परिजनों व स्कूल का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता हरियाणा के कराटे के टेकनिकल डायरेक्टर हांशी रजनेश चौधरी की देखरेख में सम्पन की गई 13 से 15 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित की गई थी। स्कूल के कराटे कोच सेनसाई चेतक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से अनेकों खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें हिसार मंगाली के दी क्रिएटिव विजऩ स्कूल प्रथम कक्षा में पढने वाली 6 वर्षीय छात्रा पूर्वी जांगड़ा ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने राज्य स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया। सेनसाई चेतक कुमार ने बताया कि पूर्वी ने यह मेडल केवल 6 वर्ष की आयु में जीतकर एक नया इतिहास रचने का काम किया है और वह मंगाली हिसार की प्रथम ऐसी खिलाड़ी है। कोच चेतक कुमार ने बताया कि इसके अलावा स्कूल की ओर से दीक्षा कांटीवाल, खुशी कांटीवाल ने सिल्वर मेडल दीक्षा कौशिक व ध्रुव कौशिक ने ब्रोज मेडल जीतकर गौरव बढ़ाया। खिलाडी अमित कुमार व आनंत कौशिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम की वापसी पर स्कूल की प्रिंसिपल तनु भाटिया ने बच्चों का भव्य स्वागत करते हुए कहा कि कराटे केवल खेल जगत में ही नही अपितु आत्मरक्षा के लिए भी आज के युग मे जरूरी है जिससे हम स्वयं को आत्मसुरक्षित कर सके। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर संजय भाटिया वाईस प्रिंसिपल वेंकटेश प्रसाद व दीपा भाटिया मौजूद रहे औऱ बच्चों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।