हिसार

प्रॉपर्टी टैक्स में सुधार को लेकर लग्न के साथ किया काम – मेयर

ईओ हरदीप सिंह जैसा अधिकारी निगम को मिलना गर्व की बात है – निगम आयुक्त

कार्यकारी हरदीप सिंह की विदाई समारोह का किया आयोजन

हिसार
नगर निगम के सभागार में कार्यकारी अधिकारी हरदीप सिंह को तबादला हौंडल होने पर बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मेयर गौतम सरदाना, निगम आयुक्त जेके आभीर, संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल, उप निगम आयुक्त डा प्रदीप हुड्डा, अधीक्षक अभियंता रामजीलाल सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मेयर गौतम सरदाना ने कार्यकारी अधिकारी हरदीप सिंह को शॉल भेंट किया। वहीं निगम आयुक्त जेके आभीर, संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल, उप निगम आयुक्त डा प्रदीप हुड्डा ने कार्यकारी अधिकारी हरदीप सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि पिछले एक साल से प्रॉपर्टी टैक्स में बड़े स्तर पर सुधार हुआ है। मैं पार्षद भी रहा हूं और आज मेयर हूं। लेकिन मैंने इतना समझदार अधिकारी नहीं देखा। जो दिन रात अपने काम के प्रति समर्पित हो। यही वजह है कि आप प्रॉपर्टी संबंधी लंबे समय से पेंडिंग पड़े मामले हल हो चुके है और जनता की समस्याओं का समाधान हो रहा है।
निगम आयुक्त जेके आभीर ने कहा कि हरदीप सिंह जैसा अधिकारी नगर निगम हिसार को मिला यह हमारे लिये गर्व की बात है। वह काम के प्रति समर्पित रहे है। चाहे वह शहर में हो या शहर से बाहर हो। हमेशा उनके लिए काम प्राथमिकता पर रहा, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले। हम चाहे कि वह इसी प्रकार जोश के साथ हौंडल में भी काम करें। संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स शाखा में सुधार के लिए हरदीप सिंह ने जोश के साथ काम किया। कर्मचारियों में काम करने की लग्न और सम्पर्ण का भाव पैदा किया। जो एक अधिकारी की लीडशीप क्वालिटी दर्शाती है। यही वजह है कि प्रॉपर्टी टैक्स शाखा में आज सुधार देखने को मिल रहा है।
डीएससी डा प्रदीप हुड्डा ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में कार्यकारी अधिकारी हरदीप सिंह जी ने कई रिकॉर्ड बनाये है। पहली बार सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का रिकॉर्ड इन्हीं प्राप्त किया। दिन रात अपनी टीम के साथ लगकर प्रॉपर्टी टैक्स शाखा में 90 फीसद सुधर किया और हम चाहते थे कि शत प्रतिशत सुधार इन्हीं के द्वारा किया जाये। हमें उम्मीद है कि इसी प्रकार दूसरे जिले में यह काम करेंगे। कार्यकारी हरदीप सिंह ने कहा कि हिसार के अधिकारी, मेयर व जन प्रतिनिधि सभी एक परिवार रहा है। मुझे सभी का हमेशा सहयोग मिला। यही वजह रही कि मुझे काम करने और अहम फैंसले लेने में कोई परेशानी नहीं आई। मैं उन महिला कर्मचारियों की हौंसले और जज्बे की तारीफ करूंगा, जो दिन व रात प्रॉपर्टी टैक्स के काम में लगी रही। ऐसा जज्बा मैंने कहीं ओर नहीं देखा। मुझे मेरे स्टॉफ पर गर्व है।
पार्षद अनिल जैन, कविता केडिया, जयप्रकाश, मनोहर लाल, डा उमेद खन्ना, बिमला देवी, पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान, सुशील शर्मा, उदयबीर सिंह मिंटू, राजकुमार, एक्सईएन एचके शर्मा, संदीप कुमार, संदीप सिंह, एमई प्रवीण वर्मा, प्रवीण गंगवानी, सुनील लांबा, संदीप बैनीवाल, बीआइ सुमित ढाडा, जेई रामदिया शर्मा, आजम खान जेई अंकुर, सीनियर अकाउंट आफिसर यज्ञदत शर्मा, एसओ विक्रम, बलजीत ंिसंह, सुरेंद्र शर्मा, अंशुल, सीएसआइ सुभाष सैनी, एसआइ राजकुमार, एसआइ राजेश कुमार, एलओ प्रवीण कुमार, सीपीओ संदीप कुमार, प्रॉपर्टी शाखा सत्यवान मलिक, नरेश कुमार, विक्रम, नीतू, शिप्रा, सुरेंद्र वर्मा, चंद्रशेखर, श्रीभगवान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

आदमपुर से चंडीगढ़ बस दोबारा चलाने की मांग, रोडवेज विभाग ने आदमपुर में बंद की अनेक बस सेवाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीसवाल व मोडाखेड़ा में बुधवार को विद्युत आपूर्ति 5 घंटे बाधित रहेगी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं की रद्द