हिसार

राष्ट्रीय युवा एवं राष्ट्रीय श्रेष्ठ युवा संगठन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 26 जून तक कर सकेंगे आवेदन

हिसार,
केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017-18 व वर्ष 2018-19 के राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून है।
जिला खेल अधिकारी केके बेनीवाल ने बताया कि श्रेष्ठ युवा एवं युवा मंडल के लिए सामाजिक कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अपने गत 3 वर्षों की उपलब्धियों के साथ आवेदन कर सकते हैं। स्वंयसेवक स्वैच्छिक संस्था युवासंगठन द्वारा स्वास्थ, अनुसंधान, नवोन्मेष, सांस्कृतिक, मानवाधिकार जागरूकता, कला एवं लेखन, पर्यटन, पारंपरिक दवाइयां, सक्रिय नागरिक, सामुदायिक सेवाएं, खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं स्मार्ट लर्निंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए होने चाहिए। अभ्यर्थी अपने विभाग जैसे विश्वविद्यालय, कॉलेज स्थानीय डैवलेपमेंट, डिपार्टमेंट, स्वंय सेवी संस्थाओं, निजी निकाय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय स्वंय सेवा स्कीम एनएसएस के माध्यम से अपने अधिकारी की सिफारिश सहित एचटीटीपीएस://आईएनएनओवीएटीई डॉट एमवाईजीओवी डॉट इन/नेशनल-यूथ तथा आईएनएनओवीएटीई डॉट एमवाईजीओवी डॉट इन/नेशनल अवाड्र्स-2018 यूथ-अवार्ड-2019 पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि 26 जून निर्धारित की गई है तथा आवेदन का लिंक एमवाईजीओवी पोर्टल पर भेजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ राष्ट्रीय युवा योग्यता पुरस्कार के लिए आवेदनकर्ता युवक/युवती की आयु 1 जनवरी तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके लिए उसे शपथ पत्र देना होगा। आवेदक को 3 वर्षों की उपलब्धियां सलंग्न करनी अनिवार्य होंगी। आवेदक द्वारा सराहनीय एवं सामाजिक कार्य किए गए हों तथा व्यक्तिगत लाभ के लिए कार्य न किया हो। स्वंयसेवक के रूप में स्वास्थ्य, अनुसंधान, सांस्कृतिक, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य जागृति, समाज कल्याण, खेल, सामाजिक उत्थान, प्रकृति सरंक्षण, साक्षरता, स्मार्ट शिक्षा, सामाजिक बुराइयों, कुरीतियां उन्मूलन एवं संसाधन निर्माण आदि में कार्य किए गए हों। आवेदक ने इस तरह का पुरस्कार पहले प्राप्त नहीं किया होना चाहिए। आवेदनकर्ता राज्य एवं भारत सरकार, पीएसयू् विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में किसी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए तथा किसी प्रकार का मानोदय भी नहीं लेता होना चाहिए। इसके लिए आवेदनकर्ता को एक शपथ पत्र साथ लगाना होगा जो उक्त सभी शर्तो को पूरा करता हो। उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ राष्ट्रीय स्वैच्छिक युवा संगठन के लिए आवेदन के लिए आवदेक रजिस्ट्रार सोसायटी एक्ट 1860 के तहत रजिस्टर्ड होना चाहिए तथा संगठन का अपना सविंधान सलग्ंन करना है। संगठन की गत 3 वर्षों की उपलब्धियां सलंग्न की जानी चाहिए। संगठन किसी जाति, धर्म, लिंग एवं निजी लाभ के लिए कार्य ना करता हो। समाज में युवा संगठन की छवि सुदृढ़ होनी चाहिए। इस तरह का पुरस्कार पहले कभी प्राप्त ना किया होना चाहिए। पोर्टल पर आवेदनकर्ता द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना है।

Related posts

गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए निगम के चलाये वस्त्र अभियान को मिल रहा शहरवासियों का सहयोग

Jeewan Aadhar Editor Desk

अश्लील गाने बजाने से रोकने पर किए हवाई फायर

नमस्ते कहकर अभिवादन करना सर्वोतम : महेंद्र मलिक