हिसार

डिपो से मिलेगा सरसो का तेल, एलोकेशन जारी

हिसार,
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जनवरी माह में जिला के पात्र उपभोक्ता परिवारों को 156642 लीटर सरसों तेल वितरित किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए जिला को 135150 लीटर सरसों तेल की एलोकेशन जारी की दी गई है।
जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग ने बताया कि जिला में वेरीफाई हुए केंद्रीय बीपीएल, राज्य बीपीएल तथा अंत्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डिपो के माध्यम से 2 लीटर सरसों तेल 20 रुपये प्रति लीटर की दर से वितरित किया जाता है। जनवरी माह में 78321 पात्र परिवारों को 156642 लीटर सरसों तेल वितरित किया जाएगा। पिछले माह के क्लोजिंग बैलेंस के रूप में 22157 लीटर तेल की उपलब्धता के कारण सरकार द्वारा आवश्यकता अनुसार 135150 लीटर तेल की एलोकेशन जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि हिसार के 24473 पात्र उपभोक्ताओं को 48946 लीटर, हांसी के 19883 पात्र उपभोक्ताओं को 39766 लीटर, उकलाना के 6428 उपभोक्ताओं को 12856 लीटर, आदमपुर के 6349 उपभोक्ताओं को 12698 लीटर, नारनौंद के 8637 उपभोक्ताओं को 17274 लीटर तथा बरवाला के 12551 पात्र उपभोक्ताओं को 25102 लीटर सरसों तेल वितरित किया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सरसों तेल का समय पर उठान करवाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डिपो के माध्यम से निर्धारित समयावधि में वितरित करवाने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

कांग्रेस व कुलदीप की मजबूती से आएगा हिसार का स्वर्णिम दौर-रेनुका बिश्नोई

बहुतकनीकी के एनएसएस स्वयंसेवकों की राष्ट्र सेवा में अहम भूमिका : राकेश शर्मा

बाबा का दरबार सुहाना लगता है, भक्तों का दिल दीवाना लगता है…..