हिसार

5 रुपए में मिलेगा 1 किलोग्राम गेहूं का आटा

हिसार,
जिला के 286542 पात्र परिवारों को जनवरी माह में 1700.93 मीट्रिक टन गेहूं आटा वितरित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने आवश्यकता अनुसार आटे की एलोकेशन जारी कर दी है।
जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत वेरीफाई हुए अंत्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को 15 किलोग्राम तथा प्राथमिक परिवारों (केंद्रीय बीपीएल, राज्य बीपीएल तथा अन्य प्राथमिक परिवारों) को प्रति सदस्य 2 किलोग्राम गेहूं आटा 5 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाता है। इसके तहत जिला में 286542 पात्र परिवारों को जनवरी माह के दौरान 17009.381 क्विंटल गेहूं का आटा वितरित किया जाएगा। पिछले माह के क्लोजिंग बैलेंस के रूप में 7031.05 क्विंटल आटे की उपलब्धता के कारण सरकार द्वारा आवश्यकता अनुसार आटे की एलोकेशन जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि आदमपुर के 31135 पात्र परिवारों को 1906.354 क्विंटल, हांसी के 67654 पात्र परिवारों को 4237.277 क्विंटल, हिसार के 100082 पात्र परिवारों को 5955.136 क्विंटल, उकलाना के 20564 उपभोक्ताओं को 1258.7 क्विंटल, बरवाला के 41542 पात्र परिवारों को 2252.781 क्विंटल तथा नारनौंद के 25565 पात्र परिवारों को 1399.07 क्विंटल गेहूं आटा वितरित किया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को गेहूं आटे का समय पर उठान करवाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डिपो के माध्यम से निर्धारित समयावधि में वितरित करवाने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

रोडवेज कर्मचारी तीन जून को करेंगे परिवहन मंत्री के आवास का घेराव

आदमपुर : चाची और बहन पर हमला करने के आरोप में दो भाईयों पर मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

साइबर क्रिमनल के निशाने पर हिसार