हिसार

स्कूल—कॉलेज बंद होने पर ग्रंथी ने सिखा दी बच्चों को पंजाबी भाषा

आदमपुर (अग्रवाल)
कोरोना महामारी के चलते स्कूल-कालेज बंद होने के चलते बच्चों का शिक्षण संस्थानों मेें जाना बंद है। जिसके चलते बच्चों ने जवाहर नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में जाकर ग्रंथी से पंजाबी भाषा का ज्ञान सिखना शुरू किया। जिसमें अनेक बच्चों ने गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ज्ञानी कृष्ण सिंह से गुरुवाणी का ज्ञान लेकर श्रीगुरुग्रंथ साहिब के चरनी लगाकर गुरुवाणी का श्रवण कर रहे हैं।

गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ज्ञानी कृष्ण सिंह ने कहा कि छोटे बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं, उन्हें बचपन में ही अच्छे संस्कार दिए जाए तो बच्चे अपने जीवन में बे-मुख नही होते। उन्होंने कहा कि गुरुग्रंथ साहिब में समुद्र से भी गहरा ज्ञान है। इस पवित्र ग्रंथ में सब संत महात्माओं की वाणी दर्ज है। गुरु की वाणी पढऩे से बहुत कुछ सिखने को मिलता है।

इस मौके गुरुद्वारा साहिब के प्रधान व सरपंच स.प्रीतम सिंह, जे.पी. पाहवा, श्यामसुन्दर रेवड़ी, सुभाष छाबड़ा, कशिश वासन, वीना कथूरिया, संगीता पहावा, विमला रेवड़ी, रीटा पाहवा आदि मौजूद रहे।

Related posts

जाट आरक्षण आंदोलन : हिंसा व आगजनी के 4 दोषियों को 5—5साल की सजा—पढ़े विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज हड़ताल के समर्थन में आया सहकारी परिवहन समिति कल्याण संघ

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिजली निगम के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर : जेपी ज्याणी