हिसार

अणुव्रत ज्योति साक्षरता एवं शिक्षा केंद्र के बच्चों को बैंक ऑफ बड़ौदा ने बेटी बचाओ-बेटी अभियान के अंतर्गत स्टेशनरी वितरित की

हिसार,
अणुव्रत ज्योति (बाल शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के लिए रजिस्टर्ड संस्था) द्वारा संचालित अणुव्रत ज्योति साक्षरता एवं शिक्षा केंद्र में आज बैंक ऑफ बड़ौदा की जिंदल चौक शाखा की ओर से बच्चों को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत किताबें, कापियां व स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर पी.आर. चौधरी तथा जिंदल चौक शाखा से ईशान भुटानी, संदीप, तुषार मुटरेजा उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को स्टेशनरी व अन्य सामान भेंट किया। इस अवसर पर चीफ मैनेजर पी.आर. चौधरी ने कहा कि अणुव्रत ज्योति संस्था जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर सराहनीय कार्य कर रही है। आज के दौर में शिक्षा बेहद जरूरी है इसलिए सभी को शिक्षा मिले हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को पढ़-लिखकर समाज में अपना अलग मुकाम बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शाखा की ओर से शिक्षा प्रभारी संगीता जैन, कंचन भुटानी, सुशीला मित्तल, लताशा सैनी व केंद्र के बच्चे मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related posts

घरों में काम करने वाली महिलाओं की अभी तक नहीं मजदूर के रूप में पहचान : बबली लांबा

सुभाष बराला से छीनेगा प्रदेशाध्यक्ष का ताज, मिलेगी बड़ी जिम्मेवारी—चर्चाएं हुई तेज

किसानों के लिए 5 दिवसीय दो प्रशिक्षण होंगे आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk