हिसार

6 साल का बच्चा सीवरेज में गिरा व बचाया गया, कॉलोनीवासियो में सीवरेज व्यवस्था गड़बड़ाने से आक्रोश

हिसार।
नवदीप कॉलोनी में पिछले 3 साल से सीवरेज प्रणाली के सुचारु रूप से काम न करने एवं सीवरेज का सारा पानी सड़को पर इकठा होने से विभागीय अधिकारियो व सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है । कल एक मज़दूर का 6 वर्ष बेटा खेलते हुए टूटे हुए सीवरेज में जा गिरा, गनीमत यह रही वहां से गुज़र रहे व्यक्ति ने उसे गिरता देख तुरंत उसे ऊपर खेंच लिया जिससे उसकी जान बच गयी। इस घटना के बाद कालोनी वासी इक्कठा हो गए और सरकार व विभाग की खिलाफ नारेबाजी की। कालोनीवासी श्री यशवंत सिंह बादल ने बताया की पिछले 3 वर्ष से लगातार विभागीय अधिकारियो को लिखित रूप में इस स्थिति के बार्रे में अवगत करा चुके है और समय समय पर वार्डो के चुने हुए प्रतिनिधि भी निरिक्षण कर यथा स्थिति का संज्ञान ले चुके है परन्तु विभाग के अधिकारियो के कानो पर जू तक नही रेंग रही और वो किसी बड़ी अनहोनी का इंतज़ार कर रहे है। कालोनी वासियो ने विभाग को तुरंत कार्यवाही करने के लिए विभाग के अधिकारयों को आग्रह किया जिससे कल की घटना फिर से न दोहराने पाए। विगत रहे नवदीप कॉलोनी में पिछेल कुछ वर्षो से सीवरेज व्यवथा बिक्लुल चरमरा गयी है अधिकारयों के लगातार दिए जा रहे आश्वासनों के बावजूद अभी तक किसी भी विभाग ने कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है।
कालोनीवासियो ने चेतावनी दी अगर जल्द ही टूटे हुए सीवेरज को ठीक से निर्माण नहीं किया गया व लंबित समस्या को नहीं सुलझाया गया तो वो अपने परवर समेत विभाग के कार्यांलय पर धरना शरू कर देंगे तथा उच्च अधिकारयों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाएँगे । इस मोके पर कालोनीवासी श्री यशवंत सिंह बादल, श्री बलबीर, श्री उपेश टुटेजा, श्री सुशिल कुमार, श्री सतबीर सिंह, श्री सुरेश कुमार, श्री पंकज गोदारा व अन्य कालोनीवासी भी मौजूद थे।

Related posts

आपरेशन प्रहार के तहत सीआईए ने अफीम, डोडा व वाहन सहित दो लोग पकड़े

Jeewan Aadhar Editor Desk

मिर्जापुर गांव में सांसद वत्स के कोष से पानी का टैंकर भेजा

हिसार बार एसोसिएशन ने किया भारत बंद का समर्थन, अदालती कार्यवाही से रहे दूर