हिसार

शराब के सेवन की उम्र 25 साल से 21 साल करना उचित नहीं : बजरंग गर्ग

राजस्व बढ़ाने के लिए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने शराब का सेवन करने की कानूनी उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल की करने के सरकार के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से युवाओं का भविष्य खराब होगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अपने इस फैसले पर पुन विचार करके इस फैसले को युवाओं व जनता के हित में तुरंत वापिस लेना चाहिए। सरकार राजस्व को बढ़ाने के चक्कर में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक तरफ सरकार प्रदेश को नशा मुक्त करने की बात कह रही है दूसरी तरफ तुगलकी फरमान जारी करके युवाओं को नशे की तरफ धकेल रही है। सरकार का यह फैसला उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने की जरूरत है, जो सरकार की जिम्मेदारी बनती है। मगर सरकार शराब का सेवन करने की उम्र कम करके युवाओं को शराब पीने की तरफ धकेल रही है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि नशा विनाश की जड़ है। यह एक सामाजिक बुराई है और हम सब प्रदेशवासियों को मिल-जुलकर नशे की बुराई को खत्म करना चाहिए। देश व प्रदेश में व्यापार मंडल नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा। उन्होंने हरियाणा सरकार से अपील की है की शराब का सेवन करने की उम्र कम करने की बजाए 30 साल की उम्र का कानून बनाए ताकि नशे के कारण हरियाणा में अपराधिक घटनाओं में जो लगातार बढ़ोतरी हो रही है उस पर अंकुश लग सके।

Related posts

हिसार में मिले 9 नये मामले, कुल संक्र​मित हुए 98

बृजमंडल मेवात जलाभिषेक यात्रा के लिए विहिप व बजरंग दल का जत्था रवाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

शहर के नागरिकों की डाक नहीं ले रहा मेयर कार्यालय, डाक को अगले ही दिन लेने से इनकार लिखकर वापिस लौटाया