हिसार

बिजली घर में करंट की चपेट में आने से टावर पर चढ़ा एएलएम झुलसा

मंडी आदमपुर,
आदमपुर 132 के.वी. बिजली घर में मंगलवार सुबह 33 के.वी. टावर पर तार का नाप लेने के लिए चढ़ा ए.एल.एम. सुभाष अचानक इंडेक्शन करंट आने से बुरी तरह झुलस गया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सह कर्मियों ने सुभाष के जलते हुए कपड़ों को फाड़कर नीचे उतारा और एम्बुलैंस में हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े 9 बजे गांव सीसवाल निवासी ए.एल.एम. सुभाष आदमपुर बिजली घर में तार का नाप लेने के लिए बिजली के 33 के.वी. टावर पर चढ़ा था। इस दौरान लाइन की बिजली की सप्लाई बंद की गई थी। जैसे ही सुभाष तार का नाप लेने लगा तो साथ लगती लाइन से इंडेक्शन करंट आने से कपड़ों में आग लग गई। शोर सुनकर आसपास काम कर रहे कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों ने सुभाष के जलते कपड़े फाड़कर नीचे उतारा। कर्मियों ने गंभीर हालत में सुभाष का हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। हादसे के बाद एस.डी.ओ. देशदीप हंसू ने विभाग के कर्मियों से जानकारी ली। बताया जाता है कि इस दौरान परमिट नही लिया गया था। इस बारे में एस.डी.ओ. ने कर्मियों से लिखित में जबाव मांगा है।

Related posts

अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना की समीक्षा की

आदमपुर में कोविड वैक्सीन के कैंप 26 सितंबर को

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्व. ओम प्रकाश जिन्दल की पुण्य तिथि पर जिन्दल अस्पताल मेें पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि