हिसार

ब्यूटीशियन का कोर्स स्वरोजगार के लिए महत्वपूर्ण : डॉ. रामप्रताप

राजकीय महाविद्यालय, मंगाली में पांच दिवसीय सौंदर्य प्रशिक्षण सम्पन्न

हिसार,
राजकीय महाविद्यालय, मंगाली में छात्राओं के लिए आयोजित पांच दिवसीय सौंदर्य प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सीमा ने बताया कि समापन समारोह में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रामप्रताप मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समापन समारोह के अवसर पर प्राचार्य डॉ. रामप्रताप ने कहा कि छात्राओं के लिए यह प्रशिक्षण स्वरोजगार के लिए अति कारगर सिद्ध होगा। छात्राएं ब्यूटीशियन का कोर्स करके अध्ययन के साथ-साथ छात्राएं वित्तीय आत्मनिर्भरता भी प्राप्त कर सकती है।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सीमा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में मानसी ब्यूटी पार्लर की संचालिका कविता ने पांच दिनों में ब्लीच, फेशियल, वैक्सिंग व हेयर स्टाइल आदि के बारे में विस्तार से छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

स्टार्टअप्स के साथ-साथ किसान उत्पादक समूह को भी बढ़ावा दे रहा एबिक

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना के खिलाफ चल रही मुहिम में शामिल हर व्यक्ति का सहयोग करें : उपायुक्त

आदमपुर मंडी की बिरमा को मिला सर्वोत्तम माता का पुरस्कार