हिसार

18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मताधिकार से वंचित न रहें : जिला निर्वाचन अधिकारी

हिसार,
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत सभी बीएलओ आगामी 29 फरवरी व 1 मार्च 2020 को अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहकर नये मतदाताओं के नाम जोडऩे और नाम हटाने को लेकर लोगों का आवेदन लेंगे ताकि 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके युवा मतदाता बनने से वंचित न रहें।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका सोनी ने सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालना की दिशा में मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोडऩे पर बल दिया जा रहा है। 29 जनवरी व 1 मार्च 2020 को सभी बीएलओ को विभिन्न प्रकार के फार्म व रजिस्टर आदि किट के साथ अपने-अपने बूथ पर रहना अनिवार्य है। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी किसी भी बूथ पर कहीं भी पहुंच सकते हैं। इसलिए पूरी तैयारी के साथ बूथों पर उपस्थिति अनिवार्य है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से लेकर सभी फार्म आवेदक को देना है और भरे आवेदन की प्राप्ति रसीद हाथों हाथ देनी है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि 18 वर्ष आयु के युवा नए मतदाता बनने से छूटे नहीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सभी राजनैतिक पार्टियां सभी बूथों पर अपना एक-एक ब्लॉक लेवल एजेंट लगाएं, ताकि कार्य प्रणाली पारदर्शी और निष्पक्ष हो सके। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा 1 जनवरी 2020 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण रिवाइज कार्यक्रम बनाया गया है, जिसके तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची में व्यक्ति का नाम शामिल होगा। जो युवा एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे संबंधित बूथों पर जाकर नई वोट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ इन दिनों में शुद्धिकरण का कार्य भी किया जाएगा। नए वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6 भरकर दें तथा इसके साथ दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो भी अवश्य लगाएं। वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7 तथा संशोधन के लिए फार्म नंबर 8 भरकर दिया जा सकता है।

Related posts

हिसार अंतर्राष्ट्रिय हवाई अड्डा निर्माण पर खतरे के बादल!

रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने को लेकर दिया ज्ञापन

आदमपुर : जेब में पड़ा रहा एटीएम खाते से निकल रहे है पैसे