हिसार

गीता भवन के संस्थापक डॉ. बृजमोहन फिदाजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

हिसार,
आध्यात्मिक गीता-ज्ञान प्रचारिणी सभा के तत्वाधान में रामपुरा मोहल्ला स्थित श्रीगीता भवन के संस्थापक डॉ. बृजमोहन फिदाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
गीता भवन की प्रधान ऊषा बक्शी ने बताया कि इस मौके पर भजन गायक त्रिभुवन बक्शी ने फिदाजी द्वारा लिखित भजनों को प्रस्तुत किया। गायक सुमित मित्तल ने भी भजनों की वर्षा करके समां बांध दिया। कई वक्ताओं ने ब्रह्मलीन डॉ. बृजमोहन फिदाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके तप और तपस्या के बारे में विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि उनका जन्म रावलपिंडी में हुआ था। 28 मई 1954 को गीता भवन मंदिर की आधारशिला रखी गई। तभी से यहां हर वर्ष गीता जयंती महोत्सव मनाया जाता है। गीता भवन मंदिर प्रांत के अलावा हिंदुस्तान के प्राचीन मंदिरों में से एक है।
इस अवसर पर गीता भवन की प्रधान ऊषा बक्शी, महामंत्री दयानंद बंसल, कोषाध्यक्ष विनोद गोयल, सत्यपाल अग्रवाल, रामकिशन चावला, कृष्ण मेहता, कुलदीप चोपड़ा, कुलदीप कक्कड़, विपिन भंडारी, लालचंद कुकड़ेजा, धर्मबीर ग्रोवर, सुनील मेहता, बजरंग गोयल, धर्मचंद मेहता, कृष्ण नागपाल, गगन ओबरॉय, शामलाल, राजू नागपाल, प्रेमलता बक्शी, रेणुका शर्मा, शशी महेता, सुशीला बंसल, सुरेश नागपाल, राधिका शर्मा, अनिता नागपाल, रूचिका शर्मा, मोनिका शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर में अकाउंटेंट का काम करने वाले युवक की निर्मम हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेवानिवृत पुलिस पीआरओ ने जन्मदिन पर किया रक्तदान, पौधे भी लगाए

Jeewan Aadhar Editor Desk

फसल कटाई के लिए कम्बाइन्स, हार्वैस्टिंग व अन्य संसाधनों की व्यवस्था करवाए सरकार : बजरंग गर्ग