11 से 20 वार्ड के पार्कों का मेयर व अधिकारियो ने किया निरीक्षण, 35 पार्कों का किया निरीक्षण, पार्क समितियों के किये गये कार्यों की सराहना
हिसार,
नगर निगम की पार्क प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये पार्क समितियों, वेलफेयर एसोसिएशन व संस्थाओ में जोश देखने को मिला। 90 साल के बुजुर्ग से लेकर बच्चे पार्को की देखरेख कर रहे है और अपने स्तर पर पार्कों को सुंदर और हराभरा बना रहे है। स्वच्छता, हरियाली से लेकर कम्पोस्टिंग करने में बच्चे, महिलायें और बुजुर्ग लगे हुए और दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। जिस स्तर पर शहरवासी पार्कों को लेकर काम कर रहे है वो वक्त दूर नहीं जब निगम के सभी पर समितियों, वेलफेयर के पास होंगे और ग्रीन हिसार का सपना साकार होगा। यह बात मेयर गौतम सरदाना ने पार्क प्रतियोगिता के दौरान नगर निगम प्रशासन द्वारा सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन, समितियों व संस्थाओं को गोद दिये गये पार्कों का बुधवार को निरीक्षण करते हुए कही। नगर निगम के निर्णायक मंडल की मेयर गौतम सरदाना अध्यक्ष है। मेयर गौतम सरदाना के अलावा निर्णायक मंडल में उप निगम आयुक्त डा प्रदीप हुड्डा, नगर निगम एसई रामजीलाल, एक्सईएन संदीप सिहाग, एमई प्रवीण कुमार टीम में शामिल है।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि पार्क प्रतियोगिता में विजेता पार्कों का दूसरी पार्क समितियों को निरीक्षण करवाया जाएगा। ताकि सभी पार्क समिति पार्को को ओर सुंदर व आदर्श बनायें। पहली बार 63 पार्क समितियों व वेलफेयर एसोसिएशन ने भाग लिया है जो खुशी की बात है। मुझे उम्मीद है कि अगले वर्ष निगम के सभी पार्कों की पार्क समितिया और वेलफेयर एसोसिएशन इस प्रतियोगिता में बजाग लेगी।
उप निगम आयुक्त डा प्रदीप हुड्डा ने कहा कि पार्क प्रतियोगिता को लेकर समितियों, आरडब्ल्यूए व संस्थाओं ने अपने स्तर पर उमदा काम किया हैं। पार्कों में सफाई से लेकर हरियाली को लेकर काम किया गया है। पार्कों को बेस्ट बनाने के लिए महिलाएं, बुजुर्ग व युवा मिलकर काम कर रहे हैं, जो पर्यावरण के प्रति लोगों की गंभीरता को दर्शाता है। जैसी हमें उम्मीद थी विजेता को लेकर कई पार्क समितियों, संस्थाओं और आरडब्ल्यूूए के पार्कों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
नगर निगम एसई रामजीलाल ने कहा कि पार्क प्रतियोगिता में पहले दिन 30 पार्कों का निरीक्षण किया गया हैं। हर किसी ने अपने स्तर पर पार्कों की बेहतर तरीके से देखभाल की हुई है। सेग्रीगेशन से लेकर स्वच्छता की दिशा में संस्थाओं, समितियों की मेहनत साफतौर पर देखने को मिल रही है। पार्क समितियों व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर 63 पार्कों के आवेदन आये है। जिनके बीच यह मुकाबला हो रहा है। प्रथम आने वाले पार्क को दो लाख रूपये, द्वितीय आने वाले पार्क को डेढ़ लाख रूपये व तीसरे सिान पर रहने वाले को एक लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा। वहीं सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 50 हजार व 25 हजार रूपये दिये जाएगे। उन्होंने कहा कि पहली बार खुबसूरती, रखरखाव के अलावा सफाई, सेग्रीगेशन व कंपोस्टिंग आदि के पैमानों पर पार्कों की अंकों प्रदान किये जाएंगे। इन्हीं आधार पर विजेता पार्कों की घोषणा की जाएगी।
इन पार्कों का किया निरीक्षण
सेक्टर 16 17 में जयहिंद, सदभावना पार्क, डीसी- एमसी कॉलोनी में भारतमाता पार्क शिव पार्क, अर्बन एस्टेट में गीता पार्क, मॉडल पार्क, श्रद्धानंद शास्वत पार्क, प्रीति नगर पार्क, मधुसुदन पार्क, पहलवान पार्क, एकता पार्क , छाजूराम पार्क, आजाद नगर में लघु सचिवालय पार्क, स्वर्गीय नरेंद्र शर्मा पार्क, ग्रीन सिटीजन, शिवा एन्कलेव, विजय पार्क, स्मृतिवन , म्ंदिर वाला पार्क डिफेंस कॉलोनी, सुभाष जी पार्क फ्रेंडस कॉलोनी, चार धाम पार्क पटेल नगर, मॉडल पार्क पीएलए, स्वामी दयानंद पार्क कृष्णा नगर, पार्क विकास स्मृति कृष्णा नगर, बैंक कॉलोनी पार्क।