सोनीपत

महज 100 रुपए के लिए पत्थरों से पीट—पीट कर मारा

सोनीपत।
सगे भाईयों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महज 100 रुपए के लिए की गई थी आॅटो चालक हिमेश की बेरहमी से हत्या…ये खुलासा किया है पुलिस की पकड़ में आए हत्यारोपियों ने। पुलिस को दिए अपने बयान में हत्यारोपी तरुण और राहुल ने बताया कि उन्होंने पानीपत से गन्नौर तक के लिए 21 जून को 300 रुपए में आॅटो किराए पर किया था। गन्नौर पहुंचने पर उन्होंने आॅटो चालक हिमेश को 200 रुपए पकड़ा दिए। इस पर हिमेश ने 100 रुपए और देने की बात कही। इस 100 रुपए को लेकर आॅटो चालक और आरोपियों में तीखी बहस शुरु हो गई। इस दौरान आरोपियों ने हिमेश को नीचे गिरा लिया और उस पर पत्थरों से कई वार कर दिए। इसके बाद लहुलुहान हिमेश को वहीं छोड़ उसकी आॅटो लेकर घटनास्थल से चलते बने। बाद में आॅटो को अगवानपुर गांव के खेतों में छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेयी पर आॅटो बरामद कर लिया है। हत्यारोपियों का तीसरा साथी अभी पुलिस पकड़ से बाहर है।

Related posts

कार सहित नहर में गिरे पांच दोस्त,एक की मौत, 3 लापता और एक निकला जिंदा

चॉकलेट फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख

रोडवेज बस और कंकरीट डंपर की आमने—समाने की टक्कर