हिसार

कटर से कट जाने से हुई युवक की दर्दनाक मौत


हिसार (ओपी शर्मा)

जिंदल चौक स्थित एक स्टील पाइप कारखाने में फिटर का काम करने वाले एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कृष्ण कुमार पिछले 10 सालों से उक्त कारखाने में फिटर का काम करता था। रविवार को शाम करीब 7 बजे कृष्ण कुमार किसी काम से पाइप कटने वाले ब्लॉक में गया। वहां उसका पैर अचानक पाइप कटने वाले कटर पर आ गया। इसके चलते उसकी छाती, सिर और पैर में बुरी तरह से कट लग गए और उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक राजस्थान के भाटीबाड गांव का रहने वाला था। पुलिस ने आज मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Related posts

कुंजलाल गार्डन में होली महोत्सव की धूम

घुमंतू समाज के लोग अभी भी समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाए : दुर्गादास

दलबीर किरमारा ने संघ का कार्यभार सौंपा कुलदीप पाबड़ा को