हिसार

कटर से कट जाने से हुई युवक की दर्दनाक मौत


हिसार (ओपी शर्मा)

जिंदल चौक स्थित एक स्टील पाइप कारखाने में फिटर का काम करने वाले एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कृष्ण कुमार पिछले 10 सालों से उक्त कारखाने में फिटर का काम करता था। रविवार को शाम करीब 7 बजे कृष्ण कुमार किसी काम से पाइप कटने वाले ब्लॉक में गया। वहां उसका पैर अचानक पाइप कटने वाले कटर पर आ गया। इसके चलते उसकी छाती, सिर और पैर में बुरी तरह से कट लग गए और उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक राजस्थान के भाटीबाड गांव का रहने वाला था। पुलिस ने आज मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Related posts

हर दिन सुबह 10 से 12, घर से चले स्कूल हमारा

आदमपुर : विधवा महिला को भी नहीं बख्शा चोरों ने

लोकसभा चुनाव की प्रत्येक गतिविधियों पर रहेगी अधिकारियों की नजर,सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उड़नदस्ता टीमें गठित