हिसार

फसलों की गिरदावरी में हो रहे भेदभाव को बंद करवाए सरकार : कुलदीप

हिसार,
सीडब्ल्यूसी मेंबर एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर ओलावृष्टि एवं तेज बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों की गिरदावरी में हो रहे भेदभाव को रोकने के लिए प्रशासन को निर्देश जारी करने की मांग की है। पत्र की एक कॉपी उन्होंने हिसार जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को भी भेजी है। पत्र में कहा गया है कि पिछले एक पखवाड़े में आदमपुर, नलवा, हिसार लोकसभा सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि, तेज बारिश व तूफान से गेहूँ, सरसों व चने की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ज्यादातर क्षेत्रों में फसलें 100 प्रतिशत तक बर्बाद हो गई हैं। किसानों के भारी नुकसान को देखते हुए प्रदेश सरकार से उन्होंने मांग की थी कि तुरंत गिरदावरी करवाकर पीडि़त किसानों को मुआवजा राशी वितरित की जाए। सरकार नेे गिरदावरी के आदेश तो अधिकारियों को जारी कर दिए, मगर आदमपुर हलके तथा हिसार जिले में किसानों के साथ भारी भेदभाव मुआवजा राशी में किया जा रहा है। महोदय, आदमपुर, नलवा सहित हिसार जिले के अंतर्गत आने वाले अनेक गांवों में ओलावृष्टि व बारिश से फसलें बर्बाद हुई हैं, जिनकी सही गिरदावरी अधिकारियों द्वारा नहीं की गई और किसानों के साथ जबरदस्त भेदभाव बरता गया। अकेले आदमपुर हलके के अंतर्गत आने वाले गांव किशनगढ़, महलसरा, मोठसरा, कोहली, आदमपुर गांव, सीसवाल, ढाणी सीसवाल, सदलपुर, खैरमपुर, चौधरीवाली, बालसमंद, बांडाहेड़ी, बुढ़ाक, तेलनवाली, कुतियावाली तथा नलवा हलके के गांव साहपुर, लुदास, आर्य नगर, हिंदवान, टोकस, पातन में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इन गांवों की गिरदावरी नहीं करवाई गई है, जिससे साफ तौर पर इन ग्रामीणों के साथ सरकार व प्रशासन क भेदभाव झलकता है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द इन गांवों सहित हिसार जिले तथा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में सही ढंग से गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशी दी जाए।

Related posts

कोरोना वायरस क्लीनिकल ट्रायल के लिए अपना शरीर देंगे राह ग्रुप फाउंउेशन के 11 सदस्य

27 साल की सेवा के बाद जनसंपर्क विभाग ने चालक भीम सिंह को दी भावभीनी सेवानिवृति विदाई

आज रात से गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत, हिसार सहित इन जिलों में रात करीब 11 बजे मौसम लेगा करवट