हिसार

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन हरियाणा की राजनीति में स्थापित करेगा नए कीर्तिमान : सुजीत

भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को लेकर जिला महामंत्री ने ली बैठक

हिसार।
हिसार के पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में 15 मार्च को होने वाले भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को लेकर पार्टी के जिला महामंत्री सुजीत कुमार ने सेक्टर 15 स्थित अपने आवास पर विभिन्न संगठनों के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की। बैठक के बाद श्री सुजीत कुमार ने कहा कि पिछड़ा वर्ग सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत गौतम को राज्यसभा का टिकट देकर जो मान सम्मान पिछड़ा और दलित वर्ग को भाजपा ने दिया है, उससे इन वर्गों का भरोसा भाजपा में और अधिक बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा पिछड़ा वर्ग को दिए गए मान-सम्मान के चलते पिछड़ा वर्ग के तमाम लोग हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वागत में जुटेंगे। सुजीत कुमार ने कहा कि वह पिछले 10 दिनों से हिसार जिले की सभी 7 विधानसभाओं के नेताओं व कार्यकर्ताओं के संपर्क में रह कर पिछड़ा वर्ग के लोगों को जागरूक कर रहे थे। उन कार्यकर्ताओं के जोश और जनून को देखकर कह सकते हैं कि सम्मेलन नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
भाजपा जिला मीडिया सह-प्रभारी संदीप गंगवा ने बताया कि सम्मेलन को लेकर पिछड़ा वर्ग के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सम्मेलन के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अनेक सौगातें दी जायेंगी। साथ ही पिछड़ा वर्ग के लिये जो कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में चल रही है, उन सब की भी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग भारतीय जनता पार्टी का सबसे मजबूत स्तंभ है। देश प्रदेश में भाजपा की सरकारें बनाने में पिछड़ा वर्ग के लोगों का अहम रोल रहा है।
इस अवसर पर कुम्हार सभा ग्राम गंगवा के प्रधान मुकना राम धतरवाल, ब्रह्मा फोगाट सिंघरान, बलजीत पूनियां रावतखेड़ा, पूर्वांचल से रामाशंकर, भगवान दास, भादर भाद, दिलबाग अहलावत, मुंशी टाक बाडो पट्टी, दिलबाग नेहरा डाया सहित पार्टी के अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Related posts

उद्योगों को सस्ती बिजली व लोन दे सरकार—बजरंग गर्ग

आदमपुर: तपोभूमि पर बना प्राचीन मंदिर, जहां होती है सभी मनोकामनाएं पूरी

मिंगनीखेड़ा रूट पर चली महिलाओं के लिए विशेष बस, छात्राओं को होगी सुविधा