हिसार

जनगणना के लिए 30 फील्ड ट्रेनर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

हिसार,
जनगणना-2021 के लिए आज आजाद नगर स्थित हिपा (हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान) में 30 फील्ड ट्रेनर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह सभी प्रशिक्षित फील्ड ट्रेनर्स अप्रैल माह में लगभग 5000 प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।
मास्टर ट्रेनर सितेंद्र कुमार व मनोज गुप्ता ने प्रशिक्षकों को बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान फील्ड्र ट्रेनर्स को मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से संबंधित सभी मुख्य संकल्पनाओं तथा परिभाषाओं के बारे में विस्तार से समझाया जाएगा। इन 5 दिनों के दौरान सभी फील्ड ट्रेनर्स को प्रथम चरण के दौरान पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों तथा अंत में बनाए जाने वाले प्रगणक सार व नजरी नक्शे के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इस दौरान उन्हें मोबाइल ऐप का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला सांख्यिकीय अधिकारी अमिता चौधरी ने बताया कि हरियाणा राज्य में जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य 1 मई से 15 जून 2020 के दौरान किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर भी अद्यतन किया जाएगा। द्वितीय चरण जनसंख्या की गणना का कार्य 9 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 (रिविजनल राउंड 1 से 5 मार्च 2021) के दौरान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहली बार जनगणना डिजिटल मोड पर करवाई जा रही है। इसमें प्रगणकों द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किए गए मोबाइल एप पर आंकड़े एकत्र किए जाएंगे। मोबाइल एप पर आंकड़े एकत्र होने पर जनगणना आंकड़े समय पर जारी किए जा सकेंगे। जनगणना की सभी गतिविधियों और प्रगति को सीएमएमएस पोर्टल पर पर्यवेक्षित किया जाएगा जो इसी कार्य के लिए डिजाइन किया गया है। जनगणना-2021 की गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन की प्रक्रिया एवं अनुवीक्षण में सीएमएमएस पोर्टल मुख्य भूमिका निभाने जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंडीगढ़ से आए ट्रेनर संदीप कुमार भी उपस्थित रहे।

Related posts

भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के सुनने से मानव का मन पवित्र हो जाता हैं: स्वामी सदानंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

नौकरी व कॉलेज में दाखिला मेरिट के आधार पर होने चाहिए – बजरंग गर्ग

निगम आयुक्त ने गायों को गुड खिलाकर व केक काटकर गोअभयारण्य में मनाया जन्मदिन

Jeewan Aadhar Editor Desk