हिसार,
जिला नगर योजनाकार की टीम ने अग्रोहा में दो अवैध कालोनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से यहां बनीं सडक़ों व अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस की टीम भी मौजूद थी।
जिला में अवैध कालोनियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में डीटीपी की टीम ने नियंत्रित क्षेत्र अग्रोहा की राजस्व संपदा में अग्रोहा-भूना रोड के साथ 4 एकड़ भूमि तथा अग्रोहा-बरवाला रोड के साथ 2 एकड़ भूमि पर काटी गई अवैध कालोनियों में कार्रवाई की। जिला प्रशासन व पुलिस टीम के साथ पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से इन कालोनियों में बनाई गई सडक़ों को उखाड़ दिया तथा अवैध निर्माण को तोड़ दिया।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि विभाग द्वारा ऐसी सभी कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो सरकार के नियमों के विरुद्घ काटी गई हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अवैध कालोनियों में प्लाट खरीदकर अपनी पूंजी को नष्ट न करें। अवैध कालोनियों में किसी प्रकार का निर्माण करना भी अवैध है और नियमानुसार इन्हें विभाग द्वारा तोड़ा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जनता को प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में नहीं आना चाहिए और प्लाट खरीदते समय अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने अनुसूचित सडक़ों व बाईपास की हरित पट्टी में किसी प्रकार का अवैध निर्माण न करने का भी आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि अवैध कालोनियों व अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ भविष्य में भी विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।