खेल हिसार

हिसार के खिलाड़ी योगेश कोहली ने आईटीएफ टेनिस सीनियर वल्र्ड रैंकिंग में हासिल किया 160वां स्थान

हिसार
हिसार निवासी योगेश कोहली ने आईटीएफ जी-3 टेनिस चैंपियनशिप के रनर अप रहे। इसके साथ वल्र्ड सीनियर रैकिंग में वे 160वां स्थान पर पहुंचने वाले भारतीय बन गए हैं। यह चैंपियनशिप 23 से 29 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित वल्र्ड रैंकिंग ग्रेड 3 सीनियर इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न देशों के सीनियर टेनिस खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता से पहले योगेश कोहली की वल्र्ड रैंकिंग 200 थी जो कि अब 160 हो गई है। योगेश कोहली इंडिया में सीनियर रैंकिंग में चौथे रैंक के खिलाड़ी हैं। योगेश कोहली ने अपनी मेहनत व लगन से यह मुकाम हासिल किया है और वल्र्ड रैंकिंग में अपनी स्थिति टॉप टेन में बनाने के लिए वे कठिन परिश्रम कर रहे हैं और इसके लिए गंभीरता से प्रयासरत्त हैं।
इससे पूर्व योगेश कोहली ने आईटीएफ (इंटरनेशल टेनिस फैडरेशन) टेनिस डबल्स में इंडिया के शंकर के साथ नेपाल के प्रधान व थाइलैंड के मुक्तान की जोड़ी को हराकर जीत हासिल की। वहीं कोहली काठमांडू में हुए सिंगल मुकाबले में खिलाड़ी निक (डेनमार्क) से फाइनल मुकाबले में रनर अप रहे। इसके बाद योगेश कोहली ने इंफाल में हुई ग्रेड-3 आईटीएफ सिंगल व डबल दोनों प्रतियोगिताओं के रनर-अप रहे। वहीं योगेश कोहली 9 से 14 सितंबर तक रायपुर में आयोजित हुई सीनियर वल्र्ड रेंकिंग आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट के उपविजेता रहे थे। इस प्रतियोगिता में अनेक देशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। योगेश कोहली ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में काफी अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जहां आपके खेल की असली परीक्षा होती है। उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी और लगातार कई-कई घंटे गुरु जम्भेश्वर युनिवर्सिटी डॉ. एस.बी. लुथरा के सहयोग से वहां अभ्यास करते हैं। योगेश कोहली ने बताया कि वे इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर गोल्ड मैडल हासिल कर चुके हैं और उन्होंने नेशनल टूर्नामेंट भी जीती है। कोहली ने बताया कि वे वर्ष 2016 में ऑल इंडिया प्रतियोगिता के रनर अप रह चुके हैं। वर्ष 2017 में भी ऑल इंडिया टेनिस प्रतियोगिता के विजयी रहे थे। 2018 में वे टेनिस के नेशनल विनर रहे। वहीं वर्ष 2018 में ही इंटरनेशनल टेनिस प्रतियोगिता के सेमी फाइनलिस्ट रहे थे। शंघाई इंटरनेशनल 2018 में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी और प्रतियोगिता के विजेता रहे। नॉर्थ इंडिया 2019 टेनिस प्रतियोगिता में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया था। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अपने खेल के माध्यम से देश का नाम पूरे विश्व के पटल पर रोशन करने का है जिसके लिए वे लगातार पर्यत्नशील हैं और एक दिन वे अपने इस सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास जारी रहेगा और वे टेनिस को अपना 100 प्रतिशत देने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। टेनिस के खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार को सहयोग करना चाहिए। कोहली ने बताया कि अब उनका सपना वर्ष 2020 में होने वल्र्ड चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने का है।

Related posts

शिक्षा मंत्री ने की अश्व प्रजनन स्टड में पौधारोपण अभियान की शुरुआत

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रेमी जोड़े ने बताया जान का खतरा, मांगी पुलिस सुरक्षा

आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित का सैंपल आया निगेटिव : डॉ. हरेंद्र