नगर निगम आयुक्त ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी की जारी, कार्यालय में आने की बजाय फोन पर करें शहरवासी संपर्क
हिसार,
नगर निगम आयुक्त डा जेके आभीर ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता और सतर्कता बरते को लेकर एडवाइजरी जारी की। नगर निगम आयुक्त डा जेके आभीर ने कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि नगर निगम कार्यालय में आने वाले लोगों हाथ साबुन से धोने या साठ प्रतिशत अल्कोहल आधारित सेनेटाइजर प्रयोग करने को कहें। उसके पश्चात ही संबंधित अधिकारी या कर्मचारी प्रार्थी से मिले। उन्होंने नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी बोर्ड लगाने के आदेश दिये। चेतावनी बोर्ड पर स्पष्ट शब्दों में लिखा जाये कि नगर निगम कार्यालय में कम से कम लोग सम्पर्क करें और शिकायत किसी टेलिफोन, संबंधित मोबाइल या टोल फ्री नंबर. पर दर्ज कराये। जहां तक संभव हो आमने-सामने मिलने की बजाय फोन पर सम्पर्क करें। दूसरों के फर्नीचर, वस्तुएं प्रयोग करने से बचें व सबको सावधान करने के लिए सार्वजनिक प्रचार-प्रसार माध्यमों व लाउडस्पीकर का प्रयोग करें। कम से कम सम्पर्क करें, व्यक्तिगत स्वच्छता व दूरी बनाए रखें। कर्मचारी व अधिकारी भी बार बार अपने हाथ धोये व कोहनी के भीतरी ओर खांसें व छींके परन्तु अपनी हथेलियों का प्रयोग बिल्कुल न करें।
निगम आयुक्त डा जेके आभीर ने कहा कि सफाई शाखा के अधिकारी व कर्मचारी वह ठोस कचरा प्रबंधन को प्रभावी ढंग से लागू करें और बायोमैडीकल वेस्ट का डिस्पोजल कन्टेनमैंट जोन में एजेंसी से भारत सरकार व एनजीटी की गाइडलाइन अनुसार करवाने को सतर्क रहें। जागरूकता और सामुदायिक कार्यक्रम को लागू करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों जैसे आशा, एएनएम, डाक्टर आदि को घर घर जाने में परेशानी न आये। इसको लेकर नगर निगम कर्मचारी, अधिकारी, पार्षद व जागरूक नागरिक हर संभव मदद करें। नगर निगम क्षेत्र की साफ-सफाई, उसे विषाणु व कीटाणु रहित करने की सरकारी निर्देशों के अनुसार पालना सुनिश्चित करें।
निगम आयुक्त ने कहा कि नगर निगम प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सार्वजनिक जगहों पर पानी और लिक्विड साबुन की व्यवस्था की गई है। इसलिए शहरवासियों से अपील है िक वह हाथ जरूर धोये और दूसरो को हैडवॉश को लेकर प्रेरित करें। प्रत्येक जागरूक नागरिक खुद को स्वयंसेवक समझे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने या भयभीत होने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ होने पर बेझिझक स्टेट हेल्पलाइन नं. 8558893911, 108, जिला हिसार हेल्पलाइन नं. 7027830252 पर व यहाँ के सरकारी अस्पताल से तुरंत सम्पर्क करें।
उन्होंने कहा कि शौचालय में हैंड सैनिटाइजर , साबुन व पानी की नियमित व्यवस्था चालू रहे व रखें। सही तरीके से कार्यस्थल पर सफाई द्वारा बार बार छुये जाने वाली जगहों व तलों को कीटाणु रहित किया जाता रहे। दरवाजे के हैंडल, रेलिंग्स व बार बार हाथ से छुई जाने वाली जगह को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट से सेनिटाइज करें व लोगों को बार बार सावधान व आगाह करें। जुकाम, खांसी, गले में दर्द व बुखार आदि में यात्रा करने से बचें व डाक्टर मदद लेते समय अपनी यात्रा की जानकारी स्वास्थ्य कर्मी व डाक्टर से जरूर साझा करें। सभी अधिकारी व जिम्मेदार कर्मचारी अपनी सेहत का भी ख़्याल रखें, तभी दूसरों की मदद कर पाएँगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमित वायरस है। यह तब फैलता है जब बीमार व्यक्ति की लार या ड्रापलैट स्वस्थ व्यक्ति के आंख, नाक या मुंह के माध्यम से अन्दर जाती है। इस स्थिति में दूसरे व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें और दूसरों व अनजान आदमी के हाथ छूने, पैन, ट्रेन में पकड़ने की पट्टियां, दरवाजे के हैंडल, डिजिटल उपकरण, माउस, सीढ़ी की रेलिंग, टिश्यु, फेस मास्क का बाहरी हिस्सा, लिफ्ट के बटन, चाय के कप, पानी पीने के ग्लास आदि प्रयोग न करें और सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए सबके स्वास्थ्य के लिए इससे लड़ें।