हिसार

आदमपुर पहुंचने पर सूर्या स्कूल के खिलाडिय़ों का हुआ स्वागत

आदमपुर,
गांव सदलपुर स्थित सूर्या स्कूल के विद्यार्थियों का आदमपुर बस स्टैंड पहुंचने पर मंगलवार को स्वागत हुआ। स्कूल के छात्रों ने चैन्नई में हुई पहली सब जूनियर नैशनल फिस्ट बाल चैम्पियनशिप में हरियाणा की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया था। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
आदमपुर पहुंचने पर व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान तरसेम गोयल, बिश्नोई सभा के प्रधान प्रदीप बैनीवाल, पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि महेंद्र भादू, हिसार बिश्नोई के पूर्व प्रधान सहदेव कालीराणा, सरपंच चंद्रशेखर जाजूदा, राजेश डारा ने टीम में शामिल गांव सदलपुर स्थित सूर्या स्कूल के खिलाड़ी व कप्तान आराध्य, प्रिंस व अरमान व छात्रा प्रियांशी, आशना व मुस्कान का मालाएं पहनाकर स्वागत किया। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

स्कूल के डायरेक्टर डा.अजीत सिंह मलिक व प्राचार्या अंजू मेहता ने बताया कि नैशनल प्रतियोगिता में प्रदेश की लडक़ों की टीम लक्ष्यद्वीप को हराकर तृतीय स्थान पर रही थी। इस मौके पर डा.श्याम बिश्नोई, एडवोकेट संदीप कुमार, एडवोकेट सुनील खिलेरी, राजेंद्र जाजूदा, बलराम गोयल, मुकेश भूटानी, एच.सी.गोयल, जे.पी. पाहवा, रविंद्र खदाव, सुरेंद्र जाजूदा, सुशील जाजूदा, मनमोहन, प्रीतम भादू, बलजीत, सचिन आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

राहुल तायल व रामकुमार गुप्ता का निधन अपूर्णीय क्षति : सजग

किसानों को ग्रुप में ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण खरीदने पर मिलेगा 40 प्रतिशत अनुदान

बालसमंद तहसील के गांवों से सब्जी व दूध की सप्लाई तक बंद रही