हिसार

कर्मचारियों की लंबित मांगों बारे सर्व कर्मचारी संघ ने मनाया काला दिवस

तमाम विभागों के कर्मचारियों ने काली पट्टियां व झंडे लेकर कार्यालयों के समक्ष मनाया काला दिवस

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर कर्मचारियों की लंबित मांगों के समर्थन में जिला के तमाम विभागों में कर्मचारियों ने कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए काला दिवस मनाया। इसके तहत नगर निगम, बिजली, जनस्वास्थ्य, बीएंडआर, नहर विभाग, पशुपालन व शिक्षा सहित तमाम विभागों में गेट मीटिंगों का आयोजन कर सरकार के प्रति अपना रोष जताया गया।
गेट मीटिंगों को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुरेन्द्र यादव, जिला सचिव नरेश गौतम, वरिष्ठ उपप्रधान राजेश बागड़ी, कोषाध्यक्ष पवन कुमार व जिला सहसचिव अशोक सैनी ने बताया कि कोरोना महामारी में प्रदेश का कर्मचारी अपनी पूरी मेहनत और लग्न के साथ जनता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने में जुटा हुआ है लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों के प्रति सरकार का रवैया नकारात्मक नजर आ रहा है।
वक्ताओं ने बताया कि सरकारी कर्मचारी कोरोना के खिलाफ जंग में सीधे तौर पर अपनी जान जोखिम में डालकर जनता तक अपनी सेवाएं पहुंचा रहे हैं जैसे कि पैरामेडिकल स्टाफ, बिजली, पानी, रोडवेज, नगरपालिका, शिक्षा व पुलिस सहित तमाम विभागों के कर्मचारी लग्न और मेहनत से अपने काम में लगे हुए हैं जिसके कारण पिछले दिनों नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई हिसार के प्रधान प्रवीन कुमार, दरोगा रोहतास सहित बिजली व अन्य विभागों के अनेक कर्मचारी अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना से संक्रमित हो जाने के कारण असमय इस महामारी का ग्रास बन कर शहीद हो चुके हैं।
वक्ताओं ने मांग की कि संक्रमित हो जाने से मृत्यु को प्राप्त हो जाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को 50 लाख रुपये मुआवजा राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, विभागों मे खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्ती की जाए, सभी सरकारी कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगवाई जाए, कर्मचारियों के डीए का एरियर सहित भुगतान किया जाए, एलटीसी का भुगतान किया जाए। जिला सचिव नरेश गौतम ने बताया कि आज हिसार, बरवाला, हांसी, नारनौंद, उकलाना, आदमपुर, अग्रोहा ब्लॉकों में स्थित सभी विभागों के कर्मचारियों ने गेट मीटिंगें करके अपना रोष जताया।
गेट मीटिंग को जिला प्रधान सुरेन्द्र यादव, जिला सचिव नरेश गौतम, राजेश बागड़ी, पवन कुमार, अशोक सैनी, सभी ब्लाकों के प्रधान सुरेन्द्र मान, सुरेन्द्र हुड्डा, रोहतास शर्मा, सुरेश कुमार, राकेश मंडा, रामसुरत, कृष्ण रुलहानिया, सुरेश रोहिल्ला, दलीप सोनी, रमेश आहूजा, चन्द्र प्रकाश नागर, सुनील कुमार, बिशन सिंह, रमेश शर्मा, अभेराम फौजी, रणवीर रावत, रमेश शर्मा व छबीलदास मौलिया सहित अन्य कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।

Related posts

प्रॉपर्टी टैक्स के लिए बुजुर्ग व महिलाओं के लिए अलग से होगा काउंटर : ईओ

कोरोना केस मिलने पर टिब्बा दानाशेर का हिस्सा कंटेनमेंट जोन घोषित, डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग के लिए 9 टीमें गठित

सरसों में लगी सरकार को करोड़ों की चपत..अधिकारियों के हुए ठाठ