हिसार

कोरोना वायरस के चलते आम जनता के हित में राहत पैकेज दे केन्द्र व प्रदेश सरकार : बजरंग गर्ग

हिसार,
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि कोरोना वायरस से पूरे विश्व में व्यापार व उद्योग धंधे ठप्प हो चुके है। जिस प्रकार अन्य देशों की सरकार ने अपने जनता की सुध लेते हुए हर वर्ग के लिए राहत पैकेज देने का काम किया है, उसी तरह केंद्र व प्रदेश सरकार को देश के हर वर्ग को जल्द से जल्द राहत पैकेज देना चाहिए।
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि जब तक कोरोना पर पूरी तरह हमारे देश में कंट्रोल नहीं हो जाता तब तक व्यापारी, उद्योगपति, मजदूर, कर्मचारी, किसान कामगर व आम जनता के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में कोरोना वायरस के कारण हर वर्ग को बड़ी भारी दिक्कत आ रही है। इसलिए देश व प्रदेश की जनता को फोरी तौर पर आर्थिक सहायता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जिस जनता ने देश व प्रदेश का खजाना अपनी नेक कमाई को टैक्स के रूप में जमा कराया है जबकि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत भारी-भरकम कम होने के बावजूद भी देश की जनता अनाप-शनाप रेटों पर पेट्रोल और डीजल के दाम चुका रही है। यहां तक कि आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर जनता 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी दे रही है। सरकार को राहत पैकेज के साथ-साथ आम जरूरत की वस्तुओं पर से जीएसटी दरों को कम करना चाहिए। यहां तक कि पेट्रोल व डीजल के जो भारी भरकम दाम है। उससे भी कम करना चाहिए। केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार को भी पेट्रोल और डीजल पर जो टैक्स 17.4 प्रतिशत है उसे घटाकर 8 प्रतिशत करना चाहिए। पेट्रोल व डीजल के रेट कम होने से हर उत्पाद की लागत कम होने के साथ-साथ किसानों को भी लाभ मिलेगा।
राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मानव जाति पर आए हुए इस संकट से घबराए नहीं। डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई इन हिदायतों के अनुपालना करें और सावधानी बरतें और बेवजह घरो से बाहर ना निकले टेलीफोन के माध्यम से ही अपने जरूरी काम निपटाए।

Related posts

अब अधिक मात्रा में तैयार हो सकेंगे विभिन्न फसलों के गुणवत्तापरक बीज : कुलपति

राजकुमार चौहान के बार काऊंसिल वाइस चेयरमैन बनने पर लड्डू बांटे

ईआरओ-नेट से घर बैठे भी बनवा सकते हैं वोट