फतेहाबाद

कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त

फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव बारे जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। लोगों को कोरोना वायरस से सावधान रहने संबंधी विषय को लेकर सभी को जागरूक होना लाजमी है। सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त रूप से आईसोलेशन सैंटरों की व्यवस्था कर दी गई है। किसी भी व्यक्ति को यदि संभावित लक्षण दिखाई देते हैं तो वे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में चैकअप अवश्य करवाएं। इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। किसी तरह के लक्षण जैस बुखार, खांसी, या सांस लेने में तकलीफ हो, तो तुरंत नजदीकी केंद्र या हेल्पलाइन नंबर 108, 01667 226024, 297291 पर संपर्क करें। इसके अतिरिक्त नागरिक राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046, 1075, राज्य हेल्पलाइन नंबर 85588-93911 तथा ई-मेल एनसीओवी2019 एटदीरेट जीमेल डॉट कॉम पर भी जानकारी ले सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानियां, संयम बरतने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतत प्रयास जारी हैं। आमजन को भी चाहिए कि वे प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधों में अपना अपेक्षित सहयोग दें और जारी एडवाईजरी को अमलीजामा पहनाने में मदद करें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य संबंधी एडवाईजरी जारी कर दी गई है उसमें निहित निर्देशों की अनुपालना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐतिहात के तौर पर स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सिनेमा हाल, मॉल आदि को बंद करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके अलावा धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी धार्मिक आयोजन न करने बारे कहा गया है क्योंकि इन आयोजनों में लोगों की ज्यादा भीड़ रहती है। लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार पूरी तरह से सतर्क है। इसलिए लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए इस प्रकार का निर्णय लिए गए हैं। लोगों को भी इन हिदायतों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वीरवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधन के माध्यम से देशवासियों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत रहने का मूलमंत्र देते हुए सावधानियां बरतने बारे जागरूक करने का काम किया है। संबोधन में देशवासियों को कहा गया है कि 22 मार्च (रविवार) को जनता द्वारा जनता के लिए कफ्र्यू के लिए भी कहा गया है, इसलिए हम सबको उनके द्वारा दिए गए संबोधन और हिदायतों की पालना प्राथमिकता के आधार पर करनी चाहिए। इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करना है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि लोगों को इस समय अफवाहों से बचना चाहिए। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहात के तौर पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष गतिविधियों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। लोगों को चाहिए कि वे सावधानी बरतें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक दूसरे से हाथ न मिलाएं तथा गले न मिलें। सेनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करें।

Related posts

दुग्गल ने सरकारी स्कूल में किया ग्रीन बैल्ट का शुभारंभ

नेशनल हाइवे 9 पर कार—बाइक में टक्कर, 2 युवकों की मौके पर ही मौत

पानी विवाद में युवक की पीट—पीट कर हत्या, पुलिस जुटी मामले की जांच में