सिरसा

नवरात्रों में मंदिरों की बजाए घर पर ही करें पूजा अनुष्ठान : उपायुक्त

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जिलावासियों से की जनता कफ्र्यू की तरह लॉकडाउन में भी सहयोग की अपील

सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे जनता कफ्र्यू की तरह लॉकडाउन में भी सहयोग करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। नवरात्रों के दौरान लोग संयम बरतते हुए घर पर ही रहकर पूजा अनुष्ठान करें। मंदिरों में अनावश्यक भीड़ न करने से बचें। अपने घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और घर से किसी जरूरी कार्य के लिए ही आहर जाते व वापस आते समय सैनिटाइजर का प्रयोग या साबुन से हाथों को अच्छी तरह साफ करें।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी से हम सभी को मिलकर लडऩा है, तभी इस पर काबू पाया जा सकता है। इसलिए जिलावासी प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी एडवाइजरी की दृढता से पालना करें। ऐसा करके आप स्वयं को भी और दूसरों को भी बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहे और रोजमर्रा की वस्तुएं आदि खरीदने के लिए एक सदस्य ही बाहर आए, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ से बचा जा सके। इसी प्रकार नागरिक नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। अपने चेहरे को हाथ धोए बिना न छूएं। कपड़ों को अच्छी तरह धोने के बाद धूप में सुखाएं। कच्चे फलों-सब्जियों को खाने से पहले अच्छी तरह धो लें तथा बासी भोजन न करें। उन्होंने कहा कि जिलावासियों ने जिस प्रकार जनता कफ्र्यू में सहयोग दिया था, उसी प्रकार 31 मार्च तक के लॉकडाउन में भी अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार या अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है। इसी प्रकार कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी जानकारी सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया पर सांझा न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947, टोल फ्री नम्बर 1950 व 108 व स्वास्थ्य विभाग के फोन नम्बर 01666-241155 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

घर पर छापते थे नकली नोट, 2000 और 500 के नोट बरामद, 51 हजार रुपए के जाली नोट मिले

शहर की सड़कों के सौंदर्यकरण में रोड स्वीपिंग मशीन निभाएगी अहम भूमिका : उपायुक्त

कोराना वायरस के संबंध में भ्रामक प्रचार करना दंडनीय अपराध : डीसी बिढ़ान